*सीएमएचओ डॉ.आर.एस. पांडेय ने किया पदभार ग्रहण*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

सीएमएचओ डॉ.आर.एस. पांडेय ने किया पदभार ग्रहण
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/9 अप्रैल 2022/
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस. पांडेय दिन शनिवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पांडेय इसके पूर्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पन्ना के रूप में पदस्थ थे। पदभार ग्रहण के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े विभिन्न जनहितकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की।
इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग से जुड़े शासन की सभी जनहितकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों पर मेरी प्राथमिकता रहेगी तथा मैं सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से अपेक्षा करता हूं कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा, सेवा भावना और ईमानदारी के साथ करेंगे। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जिले के स्वास्थ्य सुविधाओं एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। इस दौरान स्थानांतरित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ.एम.एस. सागर, डीएचओ-2 डॉ. योगेंद्र पासवान, मुख्य लिपिक आर.के. अग्निहोत्री एवं लेखापाल राकेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।