Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला कलेक्टर के निर्देश अनुसार जांच दल द्वारा सिहोरा के गांधीग्राम, गोसलपुर एवं जुझारी के विभिन्‍न प्रतिष्‍ठानों का किया गया निरीक्षण

जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर के निर्देश अनुसार जांच दल द्वारा सिहोरा के गांधीग्राम, गोसलपुर एवं जुझारी के विभिन्‍न प्रतिष्‍ठानों का किया गया निरीक्षण

(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)

मध्य प्रदेश जिला जबलपुर कलेक्‍टर श्री दीपक सक्‍सेना द्वारा नागरिक सेवाओं से जुड़े प्रतिष्‍ठानों के लिए गठित जांच दल के अंतर्गत एसडीएम सिहोरा श्री रूपेश सिंघई के मार्गदर्शन में विगत दिन गांधीग्राम, गोसलपुर एवं जुझारी के प्रतिष्‍ठानों का निरीक्षण किया गया।

जांच दल द्वारा गांधीग्राम क्षेत्र में विभिन्न प्रतिष्ठानों में ईंधन के रूप में उपयोग होने वाले घरेलू गैस सिलेंडरों की जांच की गई। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति के अधिकारियों द्वारा कमलेश होटल से 01 सिलिंडर, कृष्णा दूध डेयरी से 01 सिलिंडर, चाय की दुकान से 01 सिलिंडर, आशीष मिस्ठान भंडार से 03 गैस सिलिंडर एवं भट्टी, अस्सु होटल से 01 गैस सिलिंडर, खन्ना टी स्टॉल से 01 सिलिंडर, जप्त किए गए।

उक्त प्रतिष्ठानों के मालिकों के विरुद्ध द्रवीकृत पेट्रोलियम गैस (प्रदाय एवं वितरण विनियमन) आदेश, 2000 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

साथ ही गांधीग्राम क्षेत्र में रिहायशी बस्ती में 01 मकान के अंदर एक साथ भंडारित 13 सिलिंडर कंपनी आईओसीएल एवं बीपीसीएल के पाए गए।

राम मनोहर असाटी के द्वारा उपरोक्त गैस सिलेंडरों को बिना किसी लाइसेंस के स्वयं के मकान में संग्रहण करना एवं आस-पास के घरों को निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री किया जाना पाया गया।

उपरोक्त गैस सिलेंडरों को जप्त किया जाकर संबंधित के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

इस प्रकार कुल 21 घरेलू प्रवर्ग के गैस सिलिंडर को जप्त किया जाकर समीपस्थ गैस एजेंसी की सुपर्दगी में आगामी आदेश तक सुरक्षार्थ रखवाया गया ।

इसी प्रकार जांच दल द्वारा कंपोजिट मदिरा दुकान निरीक्षण करने पर दुकान में उपस्थित अभिकर्ता द्वारा स्वयं का नौकरनामा, एवं स्टॉक सम्बन्धी दैनिक विक्रय हिसाब पंजी अध्‍यतन प्रस्तुत नही की गई|

दुकानों पर मदिरा विक्रय दर प्रदर्शित नही थी। दुकान पर रखें स्टॉक का मिलान परिवहन परमिट फ़ाइल से मिलान किया गया। दुकान पर पायी गयी

अनियमितताओं हेतु विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोप पत्र दिया गया। वही अवैध मदिरा के विक्रय की सूचना पर दबिश देते हुए आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 95 पाव देशी मदिरा बरामद की गयी|

निरीक्षण के दौरान ⁠बाबू मांगोड़ा सेंटर गांधीग्राम से निरीक्षण कर लड्डू का
नमूना जांच हेतु लिया साफ सफाई रखने हेतु निर्देश दिए।

डॉली पान मसाला गांधीग्रम से विमल पान मसाला और राजश्री का नमूना लिया जिसे तंबाखू के साथ विक्रय करना बताया गया। साथ ही ⁠साईं हार्ड वेयर, शक्ति ट्रेडर्स, रामभरोसे किराना स्टोर्स, अंशिका खाद बीज कृषि केंद्र, आशीष मिष्ठान भंडार गांधीग्राम सिहोरा में नाप तौल विभाग के द्वारा जांच की गई।

जिसमें अनिमितता पाये जाने पर 05 प्रकरण दर्ज किए गए।

Related Articles

Back to top button