*जिला के बेरमा एवं पोड़ी में कमिश्नर ने लिया अभियान का जायजा*
सतना जिला मध्य प्रदेश

*जिला के बेरमा एवं पोड़ी में कमिश्नर ने लिया अभियान का जायजा*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 19 मई 2023/ Rewa Commissioner श्री अनिल सुचारी ने शुक्रवार को मैहर पहुंच कर ग्राम पंचायत बेरमा और पोड़ी में आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के शिविर का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ बैठकर शासन की योजनाओं तथा 67 प्रकार की सेवाओं की जानकारी दी तथा उन्हें इन सेवाओं का लाभ उठाने प्रेरित भी किया।
इस मौके पर उन्होंने कलेक्टर अनुराग वर्मा और सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े तथा जनपद सीईओ प्रीतपाल सिंह के साथ ग्राम पंचायत भवन में ग्रामीणों की समस्याओं एवं मूलभूत सेवाओं की प्राप्ति के संबंध में जानकारी ली।
शिविर की गतिविधियों का जायजा लेते हुए कमिश्नर श्री सुचारी ने अभियान के दल से शिविर में 67 सेवाओं से संबंधित प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली और सभी आवेदनों का तत्काल निराकरण कर जानकारी पोर्टल पर दर्ज कराने के निर्देश दिये।