एसडीम के द्वारा गुणवत्ता परीक्षण में अमानक पाई गई वेयरहाउस के भीतर रखी ढेर दो ट्रॉली मूंग.
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

एसडीम के द्वारा गुणवत्ता परीक्षण में अमानक पाई गई वेयरहाउस के भीतर रखी ढेर दो ट्रॉली मूंग.
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर के अंतर्गत नॉन एफएक्यू मूंग वेयर हाउस के भीतर रखे जाने की मिली शिकायत पर शनिवार को निरीक्षण करने के बाद आज एक बार फिर अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन और सहायक संचालक कृषि ने पाटन विकासखण्ड के ग्राम जरोंद स्थित तेजस वेयरहाउस पहुँचकर यहाँ रखी पाई गई मूंग के स्लॉट बुकिंग के दस्तावेजों की जाँच की तथा वेयर हाउस के भीतर रखी मूंग का सर्वेयर से गुणवत्ता परीक्षण करवाया।
परीक्षण में दो छोटे ढेर एवं दो ट्रॉली नॉन एफएक्यू मूंग का ऑनलाइन रिजेक्शन के बाद उसे सबंधित किसान को वापस करवाया गया
तथा शेष एफएक्यू क्वालिटी की मूंग की तुलाई कराई गई।ज्ञात हो कि उप संचालक कृषि डॉ एस के निगम के निर्देश पर अनुविभागीय कृषि अधिकारी पाटन डॉ इंदिरा त्रिपाठी एवं सहायक संचालक कृषि रवि आम्रवंशी ने शनिवार को जरोंद स्थित तेजस वेयरहाउस का निरीक्षण किया था।
शनिवार को किये गये निरीक्षण में इस वेयरहाउस के अंदर सात ढेर और ग्यारह ट्रेक्टर ट्रॉली मूंग अंदर रखी पाई गई थी।
निरीक्षण के दौरान इन कृषि अधिकारियों ने सोमवार को नोडल अधिकारी एवं समिति प्रवंधक सर्वेयर की उपस्थिति में एफएक्यू होने पर ही इस मूंग की खरीदी करने के निर्देश दिये थे।