जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने सी-विजिल में प्राप्त शिकायतों के निराकरण करने हेतु कर्मचारीयों को किए नियुक्त
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी ने सी-विजिल में प्राप्त शिकायतों के निराकरण करने हेतु कर्मचारीयों को किए नियुक्त
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 17 मार्च 2024/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान सी-विजिल एप में प्राप्त शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण करने और अपलोड करने की समस्त कार्यवाहियां समय-सीमा में सुनिश्चित करने सी-विजिल एप प्रकोष्ठ में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है।
नियुक्त कर्मचारियों का दल तीन पालियों में चौबीसों घंटे कार्यरत रहेगा।
जारी आदेशानुसार प्रातः 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक की प्रथम पाली में समग्र सामाजिक सुरक्षा विस्तार अधिकारी शोभा तिवारी, सहायक ग्रेड 3 सत्यदेव नापित, प्रशांत कुमार प्रजापति की ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक द्वितीय पाली में बीसी स्वच्छ भारत मिशन तरुणेंद्र सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर उमेश सिंह, पंकज वर्मा तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 6 बजे तक तृतीय पाली में कृषि विकास अधिकारी अजय द्विवेदी, बीसी अजय द्विवेदी और संतोष साकेत की ड्यूटी लगाई गई है।