*सिंधी स्कूल के पास पुरुषोत्तम गैस एजेंसी लोगों की जिंदगी से कर रही है खिलवाड़ कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना*
कटनी जिला मध्य प्रदेश

*सिंधी स्कूल के पास पुरुषोत्तम गैस एजेंसी लोगों की जिंदगी से कर रही है खिलवाड़ कभी भी हो सकती है बड़ी दुर्घटना*
(पढ़िए जिला कटनी क्राइम ब्यूरो चीफ देवेंद्र सिंह राजपूत की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला कटनी जिले के नई बस्ती में सिन्धी स्कूल के पास पुरषोत्तम गैस एजेंसी द्वारा बगैर कोई अग्नि सुरक्षा उपकरणों के गैस गोदाम का संचालन किया जा रहा है ताज्जुब की बात तो यह है कि इस गोदाम का संचालन लगभग 5 से6 वर्षों से चल रहा है और नगर पालिका प्रशासन एवम जनप्रतिनिधियों को क्या इस बात की खबर नहीं होगी ।
खबर तो सभी को हैं परन्तु किसकी इजाजत से एजेन्सी मालिक इतने बे खौफ हैं यह समझ से परे है। सवाल इस बात ka है कि यदि कोई दुर्घटना हो जाती है तो इसकी जिम्मेदारी नगर निगम प्रशासन की होगी। आए दिन देश में कितनी बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं और इन दुर्घटनाओं से भी प्रशासन सबक नहीं सीख रहा है
यह दुर्भाग्यपूर्ण है। चैनल के माध्यम से हम यही कहेंगे कि वास्तविकता की जांच करके ऐसे कृत्यों पर फौरन रोक लगाई जाए ताकि कोई भी जनता की जान से खिलवाड़ न कर सके।
(प्रशासन का जवाब)
नगर पालिका निगम आयुक्त सत्येन्द्र सिंह धाकरे का कहना है अभी मेरे संज्ञान में यह जानकारी आई है मैं जांच करवाऊंगा और यदि नगर निगम के कर्मचारी इस कृत्य में सम्मिलित हैं तो बाकायदा उचित कार्रवाई की जावेगी यह जनता के जान मा ल का सवाल है।