जिले भर में शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विकास रथ में लगाई गई बड़ी एलईडी स्क्रीन
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिले भर में शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विकास रथ में लगाई गई बड़ी एलईडी स्क्रीन
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ आशीष गुप्ता की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला सतना में सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराने के लिए नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से जिले में आज विकास रथ को कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति देशमुख सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। विकास रथ निर्धारित रूटचार्ट अनुसार क्षेत्रों में भ्रमण करेगा।
कलेक्टर ने नगरीय एवं ग्रामीण निकाय के अधिकारियों को विकास रथ की लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।
शासकीय योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए विकास रथ में बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है।
जिसके माध्यम से सार्वजनिक स्थलों पर योजनाओं की उपलब्धियों से संबंधित वीडियो फिल्म दिखाई जायेंगी।
प्रदेश भर में राज्य शासन की उपलब्धियों एवं महत्वपूर्ण योजनाओं को रेखांकित करने ये प्रचार रथ जिले में 40 दिनों तक भ्रमण करेगा।