*जन अभियान परिषद ने कोविड – 19 संक्रमण के बचाव हेतु स्टाॅल लगाकर मास्क वितरण किया गया*
जिला शहडोल मध्य प्रदेश

जन अभियान परिषद ने कोविड – 19 संक्रमण बचाव हेतु स्टाॅल लगाकर किया मास्क का वितरण
शहडोल / प्रभारी सचिव सुखवीर सिंह के जिला भ्रमण के दौरान दिन गुरुवार को कोविड – 19 संक्रमण से बचाव के लिए बिना मास्क लगाए व्यक्तियों को स्थानीय गांधी चौक में कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डाॅ.सतेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में मास्क का स्टाॅल जिला जन अभियान परिषद से संबद्ध सामाजिक संगठन में कोरोना वालेंटियर सदस्यों ने जिला समन्वयक विवेक पाण्डेय की अगुवाई में स्टाॅल लगाया गया तथा बिना मास्क लगाएं हुए
व्यक्तियो को मास्क वितरित करते हुए उन्हें रोको – टोका अभियान के तहत कोविड – 19 संक्रमण से बचाव के लिए शासन के दिशा – निर्देशों,मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेसिंग एवं बार – बार शाबुन से हाथ धोना साथ ही 45 वर्ष के ऊपर व्यक्तियो को स्थापित वैक्सीन सेंटरो में कोविड – 19 से बचाव के लिए टीका लगाने की समझाइस प्रभारी सचिव सुखवीर सिंह,प्रभारी कमिश्नर शहडोल संभाग अमर सिंह बघेल,पुलिस अधीक्षक अवधेष कुमार गोस्वामी,अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा,मुख्य नगरपालिका अधिकारी अमित तिवारी,रवीन्द्र शुक्ला,अलोक सोंधिया एवं कल्याणी वेलफेयर सोसाईटी के अरूण बाजपेयी द्वारा दी गई।प्रभारी सचिव ने समझाइस देते हुए
कहा कि यदि आप बिना मास्क के इधर – उधर घूमेगें तो कोविड – 19 की बीमारी का संक्रमण का प्रसार रोकने में बहुत कठिनाई होगी,इसलिए खुद सुरक्षित रहकर दूसरे को भी सुरक्षित कर अच्छे नागरिक होने का परिचय दें।




