जिला में हाइपरटेंशन जागरूकता माह के अवसर पर वॉकथॉन कार्यक्रम आयोजित
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

जिला में हाइपरटेंशन जागरूकता माह के अवसर पर वॉकथॉन कार्यक्रम आयोजित
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस 17 मई से 16 जून तक चलाये जा रहे
हाइपरटेंशन जागरूकता माह के अंतर्गत जिले में चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों के अंतर्गत आज रविवार को कुंडम रोड स्थित साईं कृषि फार्म, खमरिया पिपरिया में वॉकथॉन का आयोजन किया गया।।
स्वास्थ्य विभाग, फॉगसी पर्यावरण समिति, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, एम्पॉग्स, जॉग्स, आईएमएस, एमपीएनएचए, सीएमएचओ जबलपुर, कदंब संस्था एवं वन विभाग के सयुंक्त तत्वाधान जनमानस को रक्तचाप की नियमित जाँच कराने,
इसे नियंत्रित करने के लिए अपनाई जाने वाली जीवनचर्या के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित वॉकथॉन में क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ संजय मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ नवीन कोठारी, डॉ जितेंद्र जामदार, डॉ अभिजीत विश्नोई, डॉ शैलवाला तिवारी, डॉ राखी बाजपेई, डॉ रंजना गुप्ता, डॉ सारिका दुबे, डॉ शारदा मिश्रा, डॉ तरुण त्रिपाठी, डॉ संजय जैन, डॉ वीणा जैन, डॉ निशा साहू, सुश्री श्रीया अवस्थी, विकास श्रीवास्तव, हर्षा विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित रहे।
वॉकथॉन के बाद पर्यावरण संरक्षण के लिये पौधारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया और बड़ी संख्या में फलदार पौधों का रोपण किया गया। कार्यक्रम के समापन पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई तथा प्रदूषण, प्लास्टिक कंट्रोल, मेडिकल बायो वेस्ट और इसके मानव स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्परिणामों पर परिचर्चा की गई।