*विद्युत विभाग स्कूली बच्चों के भविष्य कर रहा खिलवाड़, बिजली ना आने से कई ग्रामीण वासी परेशान/यही है छत्तीसगढ़ सरकार*
कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*विद्युत विभाग स्कूली बच्चों के भविष्य कर रहा खिलवाड़, बिजली ना आने से कई ग्रामीण वासी परेशान/यही है छत्तीसगढ़ सरकार*
(पढ़िए कोरिया जिला से ब्यूरो चीफ रामकृपाल प्रजापति की रिपोर्ट)
छत्तीसगढ़ कोरिया जिला भरतपुर तहसील के अंतर्गत ऐसे कई गांवों के वानाचाल क्षेत्रों में बिजली विभाग जनकपुर के लाफरवाही से लाइट ना होने से बच्चे साम को पढ़ाई नही कर पा रहे और पहले भी करोना काल में बच्चे पढ़ाई से वांछित हुए जब पढ़ाई की बारी आई तो जनकपुर विद्युत विभाग की लापरवाही से बच्चों के भविष्य में अंधेरा दिखाई दे रहा है बिजली ना आने की वजह से गरीबों की बच्चे नही पड़ पा रहे हैं।और दूसरी ओर मिट्टी तेल की मंगाई में आग लगी हुई है जिसकी वजह से वानाचाल क्षेत्रों के लोग मिट्टी का तेल नही खरीद नही पा रहे हैं जिससे अब बच्चों के पास मजबूरी है की पढ़ाई से वांछित होना पड़ रहा है।

वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ सरकार गरीब बच्चों को एवं गरीबों को लेकर बड़े-बड़े वादे कर रही है वहीं दूसरी ओर भूपेश सरकार ग्रामीण वासियों को अंधेरे में रहने को मजबूर कर रही है इससे यह प्रतीत होता है गरीबी का मुद्दा उठाकर गरीबों से वोट लो और जब गरीबों का सपोर्ट करना हुआ तो भूपेश सरकार पीछे हट रही है क्या सच यही है खबर पढ़ने के बाद कमेंट करके जरूर बताएं जनता की राय क्या है सच या झूठ




