जिला सतना में प्रेक्षक श्री जामवाल ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला सतना में प्रेक्षक श्री जामवाल ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 6 नवंबर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों द्वारा लगातार विधानसभा क्षेत्रों और स्थापित मतदान केंद्रों का भ्रमण कर आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण किया जा रहा है। सोमवार को अमरपाटन और रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक रोहित जामवाल ने अनेक मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया।
उन्होने निरीक्षण के दौरान विधानसभा अमरपाटन के वर्नरेबल मतदान केंद्र क्रमांक 66, मतदान केंद्र 27 और केंद्र क्रमांक 28 पर मतदान संबंधी तैयारियों एवं व्यवस्थाओं को देखा। साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत मतदान केन्द्रों पर की जाने वाली आवश्यक सुविधाओं के बारे में जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।
प्रेक्षक श्री जामवाल ने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि मतदान को निर्बाध रूप से संपन्न करवाने के लिये समन्वय बनाकर अपने दायित्वों का गंभीरता से पालन करे तथा निर्वाचन को सफल बनाएं।