थाना खजुरी पुलिस ने 306 लीटर अवैध शराब ईको स्पोर्ट कार क्रमांक के साथ 03 आरोपी को किया गिरफतार
जिला भोपाल मध्य प्रदेश

थाना खजुरी पुलिस ने 306 लीटर अवैध शराब ईको स्पोर्ट कार क्रमांक के साथ 03 आरोपी को किया गिरफतार
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
थाना खजूरी सडक भोपाल को अवैध शराब के विरूद्ध मिली बडी सफलता
306 लीटर अवैध शराब कीमती 1,67,800 रूप्ये एवं एक ईको स्पोर्ट कार क्रमांक के साथ 03 आरोपी गिरफतार
कुल कीमती 7,67,800 लाख रूपये का मशरूका जप्त किया गया
आगामी त्योहारों के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के मध्य नजर तथा अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणाचारी, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश कुमार गोस्वामी द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के तारतम्य में पुलिस उपायुक्त जोन 4 श्री जितेन्द्र सिंह पंवार, अति0 पुलिस उपायुक्त मलकीत सिंह एवं सहायक पुलिस आयुक्त बैरागढ़ श्री आदित्य राज सिंह के मार्गदर्शन थाना खजूरी सड़क भोपाल पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर से त्वरित कार्यवाही कर आबकारी विभाग की टीम के साथ मिलकर अवैध शराब के कुल 34 कार्टून अवैध ;306 लीटरद्ध शराब कीमती 1,67,800 रूपये एवं एक ईको स्पोर्ट कार क्रमांक mp.15.CB.6042 के साथ 03 आरोपी गिरफतार कुल कीमती 7,67,800 लाख रूपये मशरूका जप्त किया गया ।
घटना का विवरण-
दिनांक 03/08/2025 को रात्रि गस्त में रवाना हुआ था रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की ईको स्पोर्ट्स कार क्रमांक mp15cb6042 में अवैध रूप से शराब लेकर 03 लड़के देवास तरफ से आ रहे है कि सूचना की तस्दीक करने हेतु फंदा टोल के पास गवाहांन के मिलने पर मुखबिर की सूचना से अवगत कराकर फंदा टोल पर खड़ा होकर संदिग्ध गाड़ी की तलाश कर रहां था तभी एक कार सफेद रंग की बड़ी तेजी से आती हूई दिखायी दी
जिसे गवाहान व स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर रोका गया जो कार क्रमांक का नंण् डच्15ब्ठ6042 मुखबिर के मुताबिक पाया गया जिसमें 03 लड़के मय ड्रायवर के को पकड़कर नाम पता पूछा तो ड्रायवर ने अपना नाम 01ण् मनोज नामदेव पिता सुरेश नामदेव उम्र 35 साल निवासी अर्चना गैस एजेंसी के पास चांदवाड़ी थाना छोला भोपाल 02ण् रोहित मालवीय पिता स्वण् अजय मालवीय उम्र 28 साल निवासी अर्चना गैस एजेंसी के पास चांदवाड़ी थाना छोला भोपाल 03ण् अनुज श्रीवास पिता बीर सिंह उम्र 20 साल निवासी गली नंण् 07 शिव शक्ति नगर थाना छोला भोपाल का रहना बताया जिनकी कार की समक्ष साक्षीयो के तलाशी ली गयी तो कार में कुल 34 कार्टून पीछे तथा आगे तरफ रखे हुये थे जिनको खोलकर देखा तो सभी कार्टूनो में देसी मदिरा मसाला एवं देसी मदिरा प्लेन शराब रखी हुई थी
जिस संबंध में इस शराब की परिवहन के संबंध में तीनो से वैध लाईसेंस मांगा गया जो कोई लायसेंस नही होना बताया घटना स्थल पर अंधेरा होने से अग्रिम कार्यवाही हेतु तीनो आरोपीगण मय कार मशरूका व साक्षी तथा हमराह स्टाफ के थाना परिसर में आया थाना परिसर में पर्याप्त रोशनी में तीनो आरोपीयो के पृथक.पृथक धारा 23 भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरेण्डम लेख किये गये जो सभी आरोपीयो ने अपने मेमो में यह शराब सोनकच्छ से किसी महाराज नामक व्यक्ति से जिसको नाम से नही जानते है उनसे लेकर आना तथा भोपाल में बेचना बताया सभी आरोपीगणो के मेमो लेख किये गये बाद आरोपी कार चालक मनोज नामदेव के कब्जे से फोर्ड कम्पनी की सफेद रंग की ईको स्पोर्ट्स कार क्रमांक डच्15ब्ठ6042 के अन्दर से 26 कार्टून देसी मसाला मदिरा के जो प्रत्येक कार्टून में 50.50 क्वाटर है प्रत्येक क्वाटर सील बंद है होलोग्राम लगा है
प्रत्येक क्वाटर पर देसी मदिरा मसाला जिला देवास 180 डस् लिखा है प्रत्येक क्वाटर पर डत्च्.106 रूपये लिखा है जो कुल 1300 क्वाटर है जो कुल किमती 137ए800 रूपये के है एवं 08 क्वार्टून देसी मदिरा प्लेन के प्रत्येक कार्टून में 50.50 क्वाटर है प्रत्येक क्वाटर पर देसी मदिरा प्लेन जिला देवास 180 डस् लिखा है प्रत्येक क्वाटर सील बंद होकर होलोग्राम चिपका है प्रत्येक क्वाटर पर डत्च्.75 रूपये लिखा है जो कुल 400 क्वाटर है जो कुल किमती 30ए000 रूपये है प्रत्येक कार्टून में से 04.04 क्वाटर सेम्पल हेतु निकालकर सीलबंद किये गये
एक फोर्ड कम्पनी की सफेद रंग की ईको स्पोर्ट्स कार क्रमांक डच्15ब्ठ6042 जो किमती 6ए00ए000 की है जो समस्थ मशरूका कुल किमती 7ए67ए800 रूपये का है जो कुल कार्टून 34 है को समक्ष साक्षीयो के समक्ष जप्ती पत्रक के जप्त किये गये आरोपीयो का कृत्य धारा 34;2द्ध आबकारी एक्ट का पाया जाने से 01ण् मनोज नामदेव पिता सुरेश नामदेव उम्र 35 साल निवासी अर्चना गैस एजेंसी के पास चांदवाड़ी थाना छोला भोपाल 02ण् रोहित मालवीय पिता स्वण् अजय मालवीय उम्र 28 साल निवासी अर्चना गैस एजेंसी के पास चांदवाड़ी थाना छोला भोपाल 03ण् अनुज श्रीवास पिता बीर सिंह उम्र 20 साल निवासी गली नंण् 07 शिव शक्ति नगर थाना छोला भोपाल को समक्ष साक्षीयो के मुताबिक गिरफ्तारी पत्रक के विधिवत गिरफ्तार किया गया गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को दी गई आरोपीयो की जामा तलाशी ली गई जो पहने कपडो के अलावा कुछ नहीं मिला बाद आरोपीयो को बंद हवालात कर थाना हाजा पर अपराध क्रमांक 202ध्2025 धारा 34;2द्ध आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध किया गया ।
सराहनीय भूमिका
निरीक्षक नीरज वर्माए सउनि प्रवीण सिंह ए सउनि बाबूलाल वर्माए प्रआर 790 राहुल गुरूए प्रआर 1039 प्रदीप परिहारए प्रआर 2718 अयूब खानए प्रआर 887 गिरीश राठौरए आर 3360 मुंशीलालए आर 3392 अनुराग शर्माए आर 1537 प्रेमनारायण ए आर 1869 गोविंदा धुर्वे की सराहनीय भूमिका रही ।
आरोपी का नाम. 01ण् मनोज नामदेव पिता सुरेश नामदेव उम्र 35 साल निवासी अर्चना गैस एजेंसी के
पास चांदवाड़ी थाना छोला भोपाल
02ण् रोहित मालवीय पिता स्वण् अजय मालवीय उम्र 28 साल निवासी अर्चना गैस एजेंसी
के पास चांदवाड़ी थाना छोला भोपाल
03ण् अनुज श्रीवास पिता बीर सिंह उम्र 20 साल निवासी गली नंण् 07 शिव शक्ति नगर थाना
छोला भोपाल




