*प्रदूषण नियंत्रण के कर्ताधर्ता कोरोना के नियमों की उड़ाते रहे धज्जियां,लोक सुनवाई में संजीव मेहरा कोरोना को देते रहे चुनौती*
अनूपपुर जिला मध्य प्रदेश

👉 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* 👈
👉 *उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार* 👈
👉 *प्रदूषण नियंत्रण के कर्ताधर्ता कोरना के नियमों की उड़ाते रहे धज्जियां,लोक सुनवाई में संजीव मेहरा कोरोना को देते रहे चुनौती* 👈
👉 *प्रदूषण नियंत्रण के कर्ताधर्ता कोविड-19 (करोना) के नियमों की उड़ाते रहे धज्जियां,लोक सुनवाई में संजीव मेहरा करोना को देते रहे चुनौती* 👈
👉 *रिपोर्टर :- संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की कलम से ✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️👈*
👉 *अनूपपुर समाचार -* 👈
अनूपपुर/एक तरफ जहां सरकारें कोरोना से बचाव और सुरक्षा की जिम्मेदारी से क्या आम क्या खास सब को समय समय पर जागरूक करते हुए इससे कैसे बचा जा सकता है किन बातों का ध्यान रखना है सब गाइडलाइन जारी की गई है,आज चचाई में नये पावर प्लांट को लेकर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल की तरफ से केल्होरी में लोक सुनवाई का आयोजन किया गया था
इस सुनवाई के कर्ताधर्ता प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड शहडोल के संजीव मेहरा रहे और एक तरफ जहां प्रदूषण के संबंध में इस लोक सुनवाई की जा रही थी वही साहब खुद कोरोना जैसी महामारी के नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते देखे जा रहे थे न मास्क न ग्लब्स न सेनेटाइजर और तो और अपनी सुरक्षा के साथ तो ये महाशय खिलवाड़ कर ही रहे थे साथ ही वहां मौजूद सैकड़ों ग्रामीणों को भी असुरक्षित करते रहे
अब ऐसे लापरवाह अधिकारी पर कोरोना में लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही क्यों नही होनी चाहिए क्या कानून सिर्फ आम आदमी के लिए है कि कार्यक्रम में आने से पहले उसके तापमान की नाप,मास्क की मौजूदगी सभी सुरक्षा का ध्यान रखा गया पर जिम्मेदार ही कोरोना का मखौल उड़ाते रहे और जिला प्रशासन की मूक सहमति बनी रही।