बैरागढ पुलिस ने नाबालिग बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
भोपाल जिला मध्य प्रदेश

*बैरागढ पुलिस ने नाबालिग बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार*
(पढ़िए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ की सच्ची खबरें)
//प्रेस नोट, थाना बैरागढ भोपाल//
नाबालिग बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को बैरागढ पुलिस ने किया गिरफ्तार
अपहृत नाबालिग बच्ची को पुलिस ने दस्तयाब कर किया परिजन के सुपुर्द
आरोपी भोपाल से भागकर छिंदवाडा मे छिपकर रह रहा था जिसे टीम द्वारा दबिश देकर दबोचा ।
भोपाल शहर में महिला संबंधी अपराधो पर नियंत्रण रखने तथा महिला संबंधी मामलो मे त्वरित कार्यवाही कर आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन – 04 भोपाल श्री विजय कुमार खत्री, अति. पुलिस उपायुक्त जोन-04 श्री महावीर सिह मुजाल्दे व सहायक पुलिस आयुक्त अनुभाग बैरागढ श्री अंतिमा समाधिया द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार, थाना प्रभारी बैरागढ निरीक्षक डी.पी. सिह और उनकी टीम ने पीडित नाबालिग बच्ची का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाले आरोपी मोहन कुशवाह को टीम द्वारा दबिश देकर गिरफ्तार कर अभिरक्षा मे लिया गया व विधि सम्मत कार्यवाही की गई ।
दिनाँक 25.07.23 को पीडिता के पिता थाना बैरागढ उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिग बच्ची को अज्ञात लडके द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया है मामला नबालिग बच्ची का होने से तत्काल अपराध पंजीबद्ध किया जाकर वरिष्ठ अधिकारियो को सूचना दी गई ।
प्रकरण नाबालिग बच्ची के अपहरण संबंधी का होने से मामले की गंभीरता को लेते हुये टीमे गठित कर तत्काल अपहृत बालिका की तलाश पतारसी प्रारंभ की गई दौराने तलाश सूचना मिली कि अपहृत बालिका का अपहरण करने वाला आरोपी भोपाल से भागकर छिंदवाडा मे छिपकर रह रहा है की सूचना पर टीम को तत्काल छिंदवाडा रवाना किया गया जहाँ पर आरोपी मोहन कुशवाह के कब्जे से तथा अपहृत बालिका को छुडाकर दस्तयाब किया गया तथा
अपहृत बालिका को साथ व आरोपी को साथ लेकर बैरागढ आकर पीडिता का अस्पताल से मेडिकल परीक्षण कराया गया जो तत्पश्चात विधिसम्मत मामले मे धारा 366,376,376(2)(एन) भादवि 3/4 पाक्सो एक्ट का ईजाफा कर मामले मे आरोपी मोहन कुशवाह पिता डालचंद कुशवाह उम्र 19 साल निवासी बोरबन बैरागढ भोपाल को गिरफ्तार किया गया है जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है
गिरफ्तार आरोपी- 1. मोहन कुशवाह पिता डालचंद कुशवाह उम्र 19 साल निवासी बोरबन बैरागढ भोपाल
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्रवाई में बैरागढ थाना प्रभारी निरीक्षक डी.पी.सिह, उनि प्रभावती शर्मा, सउनि प्रवीण सिह,प्र.आर.मनीष,आर. आशीष,म.आर. रीना,शीला ने सराहनीय भूमिका निभाई है ।




