मुड़वारा विधानसभा से लगातार तीसरी बार जीतने के बाद विधायक ने जनता को दिए धन्यवाद
कटनी जिला मध्य प्रदेश

मुड़वारा विधानसभा से लगातार तीसरी बार जीतने के बाद विधायक ने जनता को दिए धन्यवाद
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी से लगातार तीसरी बार भारी बहुमतों से जीते प्रत्याशी संदीप जयसवाल ने आज जनता के बीच आकर जीत का आभार व्यक्त किया इस आभार प्रति क्रिया में जिले भर के पार्टी के सभी पदाधिकारी गण एवं सभी कार्यकर्ता की एक जुटता दिखाई दी जिस में जनता ने अपने जीते हुए

प्रत्याशी विधायक का जगह-जगह फूल मालाके साथ स्वागत किया यह एक विशाल जुलूस के रूप में शहर के सभी प्रमुख स्थानो गर्ग चौराहा घंटाघर चांडक चौक आजाद चौक झंडा बाजार सुभाष चौक होते हुए सभीजगह से निकाला गया

जिसमे जनता जनार्दन का स्वागत अभिनंदन करते हुए यह पार्टी का करवा स्टेशन परिषद होते हुए गुजरी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे से गले मिलते हुए सभी ने एक दूसरे को बधाई दी अंत में पार्टी की इस जीत में पार्टी जिला अध्यक्ष दीपक टंडन ने पार्टी के छोटे बड़े सभी कार्यकर्ताओं का आभार जताया।




