अनुविभागीय दंडाधिकारी ने बालाजी नगर की कॉलोनी में पहुंचकर लोगों की सुनी समस्याएं
जिला कटनी मध्य प्रदेश

अनुविभागीय दंडाधिकारी ने बालाजी नगर की कॉलोनी में पहुंचकर लोगों की सुनी समस्याएं
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी शहर के मध्य बसे बालाजी नगर कॉलोनी की आबादी लगभग 12 से 15000 है। कॉलोनी के रहवासियों से पिछले 16 सालों से नगर निगम द्वारा टैक्स वसूला जा रहा है
लेकिन प्रशासन द्वारा रोड, नाली या अन्य किसी भी तरह की सुविधा नहीं दी जा रही है, काम की बात करो तो एक ही बात सामने आती है कि कॉलोनी अवैध है।
इतनी बड़ी आबादी वाली कॉलोनी में मुख्य मार्ग की स्थिति ऐसी है कि अगर आगजनी हो जाए फायर ब्रिगेड वाहन का जाना भी मुश्किल होगा
जगह जगह गंदगी जमा है, जबकि इसी नगर में कन्याओं का सरकारी स्कूल भी मौजूद है, बच्चे बारिश में कीचड़ भरे रास्ते से निकलने को मजबूर रहते हैं।
बस इन्हीं समस्याओं को सुनने कटनी एस डी एम प्रदीप मिश्रा जनता के बीच पहुंचे, और समस्याओं के निराकरण हेतु आश्वासन दिया।