Breaking Newsअन्य राज्यआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डएटागोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमहिलामेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*राष्ट्रीय प्रतियोगिता गोवा के लिए टीम रवाना संभाग शहडोल के बच्चों का हुनर बाहर भी मनवायेगा अपना लोहा*

जिला शहडोल मध्य प्रदेश

राष्ट्रीय प्रतियोगिता गोवा के लिए टीम रवाना

संभाग शहडोल के बच्चों का हुनर बाहर भी मनवायेगा अपना लोहा

शहडोल / 27 से 31 मार्च तक गोवा में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय सब जूनियर एवं जूनियर सेपकटकरा प्रतियोगिता के लिए मध्य प्रदेश की दल गुरुवार को बुढार स्टेशन से रवाना हुई, जिसमें मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से 20 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, इस 20 सदस्यीय दल में शहडोल संभाग के 10 होनहार बालक एवं बालिकाएं चयनित हुए हैं।

इनका चयन विगत फरवरी माह में जबलपुर में आयोजित राज्य स्तरीय सेपकटकरा प्रतियोगिता में पदक अर्जित करने पर तथा 10 मार्च को आयोजित राष्ट्रीय ट्रॉयल के आधार पर किया गया है

जिसमें अनूपपुर जिले के अमलाई नगर से कशिश मिश्रा पिता शिवकुमार मिश्रा, आहाना परवीन पिता क्यामुद्दीन अली, शिफत आदिल माता रूखशाना अंसारी, भारती बुनकर माता मंजू बुनकर, मनीषा बर्मन पिता श्यामलाल बर्मन, पूजा विश्वकर्मा माता विमला विश्वकर्मा, अंश तिवारी पिता अजय तिवारी, आशुतोष गौतम पिता प्रकाश गौतम, रोहित सिंह पिता पूरन सिंह और शहडोल जिले के बुढार नगर से पवन केशरवानी पिता प्रदीप केशरवानी के नाम शामिल हैं।

म०प्र० सेपकटकरा एसोसियेशन के सचिव प्रतीक केशरवानी एवं सह सचिव आशीष मिश्रा के द्वारा मध्य प्रदेश की दल में बालक कोच के रुप में किशोर कुमार साकेत तथा बालिका कोच के रुप मे पूजा प्रजापति की नियुक्ति की गई है जिनके कुशल नेतृत्व में म० प्र० की दल प्रतियोगिता में सम्मिलित होने जा रही है।
इस प्रतियोगिता हेतु सभी खिलाड़ियों का विधिवत् कोरोना परीक्षण कराया गया है एवं भारत सरकार द्वारा कोरोना महामारी हेतु सुझाए गए सभी आदेशों एवं निर्देशो का पालन करते हुए खिलाड़ी भाग लेंगे।

खिलाड़ियों के चयन पर जिला खेल अधिकारी आदिवासी विकास विभाग शेख़ खलील कुरैशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी खेल और युवा कल्याण विभाग रविकांत सिंह, साऊथ ईस्टर्न सेंट्रल रेल्वे बिलासपुर ज़ोन के गुड्स सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत शाजिद खान, जिला प्रशिक्षक वॉलीबाल रामचन्द्र यादव, सहायक ग्रेड तीन अजय मंडलोई, शिक्षक जी० पी० राय सहित ,खेलन प्रसाद, मिथलेश सिंह आदि ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित किया है साथ ही खिलाड़ियों के विदाई हेतु नीलम मिश्रा, विनय साकेत, रवि प्रजापति, भीमसेन प्रजापति, मनीष चौहान, विनीत तिवारी, बृजलाल पनिका, नशीमा खातून, रवि साकेत,विजयलक्ष्मी गौतम,प्रतिभा तिवारी सहित आदि समेत खेल प्रेमी एवं खिलाड़ियों के परिजन स्टेशन पहुंचे ।

Related Articles

Back to top button