*जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक हुई संपन्न*
भोपाल जिला मध्य प्रदेश
*जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक हुई संपन्न*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
भोपाल जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति के अन्तर्गत गुरुवार को कलेक्टर सभागृह में अत्याचार निवारण अधिनियम की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अपर कलेक्टर उत्तर भोपाल श्री दिलीप यादव एवं पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय नगरीय पुलिस भोपाल, उपसंचालक अभियोजन , सहायक पुलिस आयुक्त एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित हुए ।
सर्वप्रथम अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा माह अक्टूबर से दिसम्बर 2021 तक त्रैमास में पुलिस से प्राप्त 44 अनुसूचित जाति एवं 04 अनुसूचित जनजाति के 48 प्रकरणों के विरुद्ध 23 प्रकरणों में राशी रुपए 71 लाख 88 हजार 750 एवं अनुसूचित जनजाति के 01 प्रकरण में 25 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की जाने एवं शेष 24 प्रकरण अन्य जिलों को स्थानांतरित किए जाने की जानकारी सहायक आयुक्त द्वारा दी गई ।
इसी प्रकार माह जनवरी से मार्च 2022 के मध्य के त्रैमास में पुलिस से प्राप्त कुल 40 प्रकरणों के विरुद्ध अनुसूचित जाति के 19 प्रकरणों में राशि रुपए 15 लाख 50 हजार एवं अनुसूचित जनजाति के 04 प्रकरणों में राशी रुपए 7 लाख 50 हजार स्वीकृत किए जाने एवं शेष 15 प्रकरण अन्य जिलों के होने से उन जिलों को अंतरित किए जाने की जानकारी सहायक आयुक्त द्वारा दी गई 02 प्रकरणों में मेडिकल रिपोर्ट पुष्टिकारक न होने से प्रकरणों को लंबित रखा गया सहायक द्वारा तृतीय एवं चतुर्थ त्रैमास में अन्य जिलों को भेजे गए समस्त प्रकरण का विवरण प्रकरणवार समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।