*घर घर मतदाता पर्ची का वितरण करना सुनिश्चित करें बीएलओ – उप जिला निर्वाचन अधिकारी*
शहडोल जिला मध्य प्रदेश

घर घर मतदाता पर्ची का वितरण करना सुनिश्चित करें बीएलओ – उप जिला निर्वाचन अधिकारी
नगर पालिका धनपुरी एवं नगर परिषद बकहो में मतदाता पर्ची वितरण संबंधी समीक्षा बैठक संपन्न
रिपोर्टर – चंद्रभान सिंह राठौर (संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/10 जुलाई 2022/
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी अर्पित वर्मा ने दिन रविवार को नगर पालिका धनपुरी कार्यालय के सभागार में नगरीय निकाय चुनाव-2022 को दृष्टिगत रखते हुए नगर पालिका धनपुरी एवं नगर परिषद बकहो के समस्त बीएलओ की बैठक लेकर निर्देशित किया कि समस्त बीएलओ घर – घर सतत भ्रमण कर मतदाता पर्ची वितरण करना सुनिश्चित करें। बैठक में उन्होंने कहा कि रिटर्निंग ऑफिसर नगर पालिका धनपुरी एवं रिटर्निंग ऑफिसर बकहो अपने-अपने क्षेत्रों के विभिन्न वार्डों का भ्रमण कर मतदाता पर्ची वितरण किया गया या नहीं इसका निरीक्षण करें तथा मतदाताओं से इसके संबंध में जानकारी प्राप्त करें।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने नगर पालिका धनपुरी एवं नगर परिषद बकहो के मतदाताओं की संख्या के संबंध में जानकारी करते हुए कहा कि हम सब जानते हैं, हमारा भारत लोकतांत्रिक देश है। यहां पर हर व्यक्ति जो अपनी 18 साल की उम्र पूरी कर चुका है, उसे वोट डालने का अधिकार है, इसलिए कोई भी मतदाता चाहे वह पहली बार वोट कर रहा हूं या फिर वृद्ध हो या इससे पहले वोट कर चुका हो, बिना मतदाता पर्ची के ना रहे, इसका विशेष ध्यान रखें तथा सभी को मतदाता पर्ची का वितरण कराएं। अगर पर्ची वितरण के दौरान कोई भी समस्या आती है तो संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर एवं संबंधित अधिकारी से संपर्क कर समस्या का त्वरित निराकरण कराएं।
बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान पूर्ण रूप से निष्पक्ष एवं पारदर्शी होना चाहिए। हमारे लिए हर एक मतदाता बहुत ही कीमती है तथा सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए पर्ची वितरण कर प्रेरित भी करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदान में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी रिटर्निंग ऑफिसर एवं बीएलओ इस बात का भी विशेष ध्यान रखें।
बैठक में रिटर्निंग ऑफिसर धनपुरी प्रगति वर्मा, रिटर्निंग ऑफीसर बकहो रोबिन जैन, नगर पालिका धनपुरी एवं नगर परिषद बकहो के समस्त बीएलओ, निर्वाचन कार्यालय के कंप्यूटर प्रभारी संजय खरे उपस्थित थे।




