*कबाड़ चोरी सहित पांच आरोपियों को चचाई पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार*
अनुपपुर जिला मध्यप्रदेश

कबाड़ चोरी सहित पांच आरोपियों को चचाई पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर के साथ विकास सिंह राठौर
अनूपपुर/चचाई
जिले के चचाई पुलिस द्वारा कबाड़ चोरी के आरोपियों को लोहा कबाड़ (पाईप) सहित चोरी में संमलित 05 आरोपीयो को महज 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार किया गया साथ ही मशरूका कीमती 11,000 व पिकप वाहन कीमती 3,50,000 रूपये कुल कीमती 3,61,000/- रूपये जप्त दिनांक 26/10/2022 को फरियादी राहुल सिंह परिहार पिता राजेश सिंह परिहार उम्र 29 वर्ष नि0 सोडाफैक्ट्री बरगंवा का रिपोर्ट किया कि एसटीपी सोडाफैक्ट्री से लगभग तीन क्विण्टल लोहा स्क्रैप पाइप की चोरी दि0 25/10/22 को अज्ञात चोर चोरी कर कीमती 11,000 रूपये का चोरी कर ले गये हैं रिपोर्ट परअपराध पंजीबद्ध किया गया।
विवेचना के दौरान आरोपी संदीप प्रजापति पिता सुरेश प्रजापति उम्र 22 साल नि0 लेबर कालोनी, अशोक कोल पिता संतोष कोल उम्र 23 वर्ष नि0 इन्द्रानगर थाना अमलाई, अरविन्द प्रजापति पिता रामसागर प्रजापति उम्र 24 साल नि0 लेबर कालोनी बररांवा, नितीष प्रजापति पिता मनोज प्रजापति उम्र 18 वर्ष नि0 लेबर कालोनी, पिकप मालिक राम प्रकाश उर्फ लल्लू कोल पिता नत्थू लाल कोल उम्र 28 वर्ष नि0 इन्द्रानगर थाना अमलाई जिला शहडोल को दस्तयाब कर पूछताछ पर जुर्म कुबूल कर 2.90 किलो स्क्रैप लोहा, पाइप, पिकप क्र एमपी 65जीए 2414 कीमती 3,50,000/- कुल कीमती 3,61,000/- रूपये का जप्त किया गया है।
05 आरोपी गिरफ्तार तीन फरार हैं। पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर अखिल पटेल (भा.पु.से), अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओ (पी) अनूपपुर कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बी. एन. प्रजापति, सउनि महिपाल प्रजापति, प्र आर.विनय त्रिपाठी, आरक्षक चालक. अरविन्द परमार के द्वारा उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।