भाजपा मंडल कुवारपुर में निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2025) पर कार्यशाला सम्पन्न
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

भाजपा मंडल कुवारपुर में निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2025) पर कार्यशाला सम्पन्न
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
मुख्य अतिथि हीरालाल यादव ने कार्यकर्ताओं से मतदाता सूची को सटीक व अद्यतन करने का किया आह्वान
छत्तीसगढ़ राज्य जिला एमसीबी भरतपुर (रविवार, 9 नवम्बर 2025)।
भारतीय जनता पार्टी मंडल कुवारपुर में आज रविवार को निर्वाचन नामावली विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR-2025) के विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मंडल कार्यालय परिसर में उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ
जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, बूथ स्तर के कार्यकर्ता एवं सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

कार्यशाला के मुख्य अतिथि एवं प्रभारी श्री हीरालाल यादव जी रहे, जबकि सह प्रभारी के रूप में श्री हीरालाल मौयर जी ने सहभागिता की। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष श्री प्रदीप सिंह जी ने की।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष खिलाड़ी लाल जोगी उपाध्यक्ष रघुनाथ रिठिया किसान मोर्चा अध्यक्ष माधव सिंह मंडल महामंत्री रामाशय पांडेय महामंत्री भैया प्रसाद नारायण दास गुप्ता रामसेवक बूथ अध्यक्ष मीना कुमारी सह संयोजक बिजय बहादुर सिंह (BL2), शिवचरण सिंह, राजकुमार (सदस्य) कगलाल बैगा (संयोजक), एवं सोशल मीडिया संयोजक रोहित वर्मा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि श्री हीरालाल यादव ने अपने संबोधन में कहा कि निर्वाचन नामावली का शुद्धिकरण लोकतांत्रिक प्रणाली का मूल आधार है।
प्रत्येक कार्यकर्ता को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कोई पात्र मतदाता सूची से वंचित न रह जाए। उन्होंने कहा कि बूथ स्तर पर सत्यापन अभियान को गति देने के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करें।

मंडल अध्यक्ष प्रदीप सिंह ने कहा कि यह पुनरीक्षण अभियान लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
भाजपा संगठन सदैव जनसंपर्क और जनजागरूकता के माध्यम से हर नागरिक तक पहुँच बनाने में अग्रसर रहा है।
कार्यशाला के दौरान निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित तकनीकी जानकारियों का भी विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया।
विशेष रूप से मतदाता सूची में नाम जोड़ने, सुधार करने एवं मृत अथवा स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री रामाशय पांडेय जी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री भैया प्रसाद जी द्वारा दिया गया।
कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने निष्पक्ष एवं सटीक मतदाता सूची तैयार करने का संकल्प लिया।




