Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*ब्राह्मण महासागर मंच के अध्यक्ष अपनी टीम के साथ गैवी नाथ मंदिर पहुंचकर बीमार बेटी के लिए सलामती की मांगी दुआएं*

सतना जिला मध्य प्रदेश

*ब्राह्मण महासागर मंच के अध्यक्ष अपनी टीम के साथ गैवी नाथ मंदिर पहुंचकर बीमार बेटी के लिए सलामती की मांगी दुआएं*

(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)

सतना जिला में आने वाले बिरसिंहपुर गैवी नाथ मंदिर पहुंचकर अपने सभी टीमों के साथ सीधी जिला की बिटिया को ठीक होने के लिए माथा टेके और मांग किए गैवी नाथ भोलेनाथ शीघ्र बीमारी से उलझी हुई बिटिया को स्वस्थ करें और आशीर्वाद प्रदान करें यह आशा और उम्मीद के साथ मंत्रों का उच्चारण करते हुए निवेदन किए और कहे की

मध्य प्रदेश के 29 सांसद 230 विधायक से लगाई मदद कि गुहार । बच्ची आराध्य तिवारी जन्म से ही पीड़ित है गंभीर बीमारी से।। आराध्या तिवारी पिता पंकज तिवारी ग्राम पोस्ट कमर्जी तहसील चुरहट जिला सीधी मध्य प्रदेश के रहने वाली आराध्या तिवारी के जान बचाने के खातिर पैसा ना होने की वजह से बेच रहा पिता अपनी किडनी पंकज तिवारी की एकलौती बिटिया आराध्या तिवारी जन्म से ही थैलीसीमिया के पीड़ित है हर हफ्ते खून चढ़ाना पड़ता है

जिसके कारण वह जिंदा है इंदौर में एक सिंगल डॉक्टर नवयुवक उम्र को देख घबरा रहा बच्ची का पिता अनुभव को लेकर इस डर से बच्ची का पिता पंकज तिवारी अभी अपनी बेटी को लेकर क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज वेल्लूर तमिलनाडु में भर्ती है बोन मैरो ट्रांसप्लांट करवाना है जो कि अभी बच्ची का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा ।

बच्ची का पिता गरीब किसान है जबकि बच्ची के इलाज के खातिर काफी पैसों की आवश्यकता है ब्राह्मण महासागर मंच के अध्यक्ष अपने मध्य प्रदेश के 29 सांसद 230 विधायक से कन्या की जान बचाने के खातिर गुहार लगाई है जिससे हमारे मध्य प्रदेश में पहली बार ऐसा उपेक्षा की गई है कि एक बच्ची की जान बचाने के खातिर हर पार्टी के सांसद और विधायक के निजी तनख्वाह से 20 20 हजार की मांगी गई मदद अटूट उम्मीद के साथ ब्राह्मण महासागर मंच के अध्यक्ष अजय शुक्ला ने कहा मदद करने वाले सांसद और विधायक की जय जय कार करेंगी मध्य प्रदेश की जनता और बच्ची का परिवार देखना अब यह है कि इस बच्ची की जान बचाने के खातिर कौन-कौन से विधायक और सांसद बनकर आते हैं भगवान क्योंकि जान बचाने वाले व्यक्ति को हमेशा भगवान का दर्जा दिया जाता है

एवं ब्राह्मण महासागर मंच के अध्यक्ष अजय शुक्ला कई संगठन के पदाधिकारी उपस्थित होकर मझिगवां ब्लॉक के बिरसिंहपुर तहसील के श्रीराम शर्मा को ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया और पदभार दिया गया और सभी संगठन के पदाधिकारियों के द्वारा बधाई देते हुए खुशियों का लहर सामने आई और सभी ने उनके बधाई के साथ-साथ संगठन को मजबूत करने के लिए आगे बढ़ने के लिए हाथ पर हाथ मिलाकर चलने के लिए सभी ब्राह्मण एकत्रित होकर मिसाल ज्योति जगाने की एकता का प्रतीक दिखाएं

राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड की खबर

Related Articles

Back to top button