राजस्व विभाग की अनुपस्थिति पर तिलौली में धरती आबा शिविर में किसानों की समस्याओं को लेकर सुनवाई,
तहसील भरतपुर जिला मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़

राजस्व विभाग की अनुपस्थिति पर तिलौली में धरती आबा शिविर में किसानों की समस्याओं को लेकर सुनवाई,
(पढिए जिला एमसीबी ब्यूरो चीफ मनमोहन सांधे की खास खबर)
छत्तीसगढ़ राज्य जिला (एमसीबी)
भरतपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत तिलौली में आज धरती आबा शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर में जनपद पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, पशु चिकित्सा (वेटनरी) विभाग, कृषि विभाग एवं श्रम विभाग के अधिकारी-कर्मचारी पहुंचे और ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर मौके पर कई आवेदनों का निराकरण किया।
शिविर में ग्रामीणों ने स्वास्थ्य, पशुपालन, कृषि योजनाओं, श्रम पंजीयन तथा अन्य विभागीय योजनाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान पाया। कई लाभार्थियों ने मौके पर ही योजनाओं के लिए पंजीयन कराया और विभागीय अधिकारियों से आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त किया।

किसानों के लिए सबसे जरूरी विभाग नदारद
हालाँकि, किसानों के लिए सबसे महत्वपूर्ण माने जाने वाले राजस्व विभाग के कोई भी अधिकारी या कर्मचारी शिविर में उपस्थित नहीं हुए।
इससे भूमि से संबंधित मामलों और फसल बीमा, पटवारी जांच या सीमांकन जैसे कार्यों के लिए आए किसान मायूस होकर इधर-उधर भटकते रहे।

जिला पंचायत सदस्य ने जताई कड़ी नाराजगी
इसी दौरान जिला पंचायत सदस्य एवं जनपद पंचायत सभापति श्रीमती सुखमंती सिंह शिविर स्थल पर पहुँचीं। उन्होंने मौके का निरीक्षण कर राजस्व विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की।
श्रीमती सिंह ने कहा —
यह बेहद गंभीर लापरवाही है। किसानों के कार्य प्राथमिकता में होने चाहिए, लेकिन संबंधित अधिकारी-कर्मचारी यहां नहीं पहुँचे।
इस संबंध में मैं कलेक्टर साहब को विस्तृत जानकारी दूंगी और शासन-प्रशासन से ऐसे लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करूंगी।”

ग्रामीणों ने भी जिला पंचायत सदस्य के इस रुख का समर्थन किया और भविष्य में सभी विभागों की पूर्ण उपस्थिति सुनिश्चित करने की मांग की।




