Breaking Newsअन्य राज्यअपराधआगराआर्टिकलइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

*बल्कर ट्रक से टकराई स्कूटी एक की मौके पर हुई मौत दो गंभीर रूप से घायल चिकित्सालय में चल रहा है इलाज*

तहसील जैतहरी जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

स्कूटी बलकर ट्रक से टकराया 1 की घटनास्थल पर मौत, 2 घायल का इलाज जारी

संभागीय ब्यूरो चीफ

अनुपपुर/जैतहरी

जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत रात लगभग 3 बजे की सूचना है कि फरियादी किशन कुमार राठौर पिता लखन लाल राठौर उम्र 36 साल निवासी वार्ड क्र. 03 जैतहरी हाल आस्था पेट्रोल पंप के पास जैतहरी अनूपपुर आम रोड जैतहरी थाना जैतहरी जिला अनूपपुर का दिन सोमवार दिनांक 14 जून को हमराह सतीश राठौर, महेश राठौर ने थाना आकर जबानी रिपोर्ट किया

कि तथ अनूपपुर मेन रोड के किनारे, आस्था पेट्रोल पंप के पहले मेरा घर है। घर के पास ही में अपना होटल खोलने जा रहा हू जिसकी ओपनिंग की तैयारी चल रही है जिससे मैं रोड के किनारे ही अपने ढाबा में काम करा रहा था।

बीती रात दिन रविवार दिनांक 13 जून 2021 की रात लगभग 10.45 बजे टैंकर वाहन क्र. एमपी 18 एच 5228 का चालक जैतहरी मोजर बेयर पॉवर प्लांट से अनूपपुर की ओर वाहन को चलाते हुए आकर मेरे ढाबे के सामने जैतहरी अनूपपुर आम रोड मे नो पार्किंग जोन में गलत साईड में वाहन की पार्किंग लाईट एवं बैंक लाईट बिना जलाये हुए लापरवाही पूर्वक वाहन टैंकर को खड़ा करके उतरकर चला गया था।

उसी समय रात्रि करीबन 11.00 बजे उदय सिंह पिता सेम सिंह गोड उम्र 23 साल निवासी ग्राम भमरहा थाना राजेन्द्रग्राम का स्कूटी को स्वयं चलाते हुए स्कूटी में पीछे चमन सिंह पिता फूल सिह उम्र 21 साल निवासी भमरहा तथा शिवप्रसाद कुशवाहा पिता भोलादीन उम्र 21 साल निवासी सतना दोनो को बैठाकर जैतहरी तरफ से अनूपपुर की ओर जाते हुए आम रोड में नो पार्किंग जोन में गलत साईड में बिना पार्किंग लाईट एवं बैक लाईट जलाये हुए टैंकर वाहन क्र. एमपी 18 एच 5228 में स्कूटी से टकरा गया जिससे उसके सिर एवं शरीर में आई अंदरूनी चोंटो के कारण मौके पर स्कूटी चालक उदय सिह पिता सेम सिह निवासी भमरहा की मौत हो गई है।

स्कूटी में पीछे बैठे चमन सिंह निवासी भमरहा तथा शिवप्रसाद कुशवाहा निवासी सतना को भी एक्सीडेन्ट से चोंटे आई है। एक्सीडेन्ट से स्कूटी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

एक्सीडेन्ट की घटना को मैं तथा सतीश सिंह, महेश सिंह, हेमराज चंद्रवंशी तथा दीपक धुर्वे सभी लोग देखे है

मृतक उदय सिंह की लाश मौके पर है तथा एक्सीडेन्ट से घायल चमन सिंह एवं शिवप्रसाद कुशवाहा सी.एच. सी. जैतहरी उपचार हेतु भेज दिये है। रिपोर्ट करता कार्यवाही की जाये।

रिपोर्ट पर अपराध धारा 279,337,304 ए ताहि पंजीबद्द कर विवेचना में लिया गया। गंभीर घायल युवकों को जैतहरी सीएचसी से अनूपपुर जिला चिकित्सालय इलाज हेतु भेज दिया गया है।

Related Articles

Back to top button