*दबंगों ने बेखौफ गुंडागर्दी के साथ मैहर से लौट रहे युवक पर किया जानलेवा हमला थाने में सुनवाई ना होने पर पीड़ित परिवार ने लगाई एसपी ऑफिस में न्याय की गुहार*
तहसील मैहर जिला सतना मध्यप्रदेश

*दबंगों ने बेखौफ गुंडागर्दी के साथ मैहर से लौट रहे युवक पर किया जानलेवा हमला थाने में सुनवाई ना होने पर पीड़ित परिवार ने लगाई एसपी ऑफिस में न्याय की गुहार*
(पढ़िए जिला सतना ब्यूरो चीफ राजेश लोनी की रिपोर्ट)
आइए पढ़कर जानते हैं क्या सच, मध्य प्रदेश सतना जिला थाना मैहर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सरलानगर के निवासी आशीष दुबे ने दबंगों पर आरोप लगाते हुए कहा दिनांक 27/08/2022 को मैहर से लौटते समय लगभग 7: 30 बजे रास्ते में हवा डलवाने के लिए बाइक रास्ते में रोका तो सरला नगर के निवासी उमेश पयासी विकास उर्फ कान्हा पयासी एवं राजबहादुर बुंदेला और कई लोगों ने मिलकर बेखौफ गुंडागर्दी के साथ सड़क पर हमें लाठी एवं वेल्ट और हाथ के मुक्को से मारने लगे और हम चिखते चिल्लाते रहे लेकिन दरिंदों ने अपनी हैवानियत दिखाते रहें लेकिन किसी की छुड़ाने के हिम्मत नहीं किया
जब मारकर निकल लिए तो अपने परिवार वालों को सूचना दिया और मिलकर थाना मैहर में शिकायत करने गए तो वो राजनीतिक दबाव से उल्टा हमारे ऊपर ही मुकदमा कायम करवा दिए क्योंकि उनकी पहुंच काफी ऊपर तक है इसलिए हमारे शिकायत करने के बाद उन्होंने उल्टा झूठी (एफ आई आर) और कई धाराएं हम पर ही लगवा दिए पुलिस से न्याय की गुहार लगाते रहे लेकिन हमारी मैहर थाने में सुनवाई नहीं की गई इसलिए हमारे साथ में कई लोगों ने सच्चाई का साथ देते हुए
एसपी ऑफिस में जाकर और आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार पुलिस अधीक्षक के द्वारा आश्वासन दिया गया कि इसकी जांच करवा कर कार्यवाही करेंगे लेकिन ऐसा कब तक चलता रहेगा क्योंकि उनकी दूर-दूर तक पहुंच है और उनके द्वारा कई अवैध काम एवं गुंडागर्दी मारपीट आए दिन करना उनका पेशा है
मैहर थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं फिर भी मैहर का पुलिस प्रशासन राजनीतिक दबाव के कारण ऐसे दबंग एवं आरोपियों पर कार्यवाही नहीं की करता और मामले को दबा दिया जाता है और दबंगों का हौसला बुलंद रहता है इसीलिए मैहर में ज्यादा से ज्यादा अपराध है होते हुए नजर आते हैं क्योंकि इनका संरक्षण बड़े बड़े राजनीतिक नेता करते हैं और गरीबों की सुनवाई ना ही नेता और ना ही पुलिस प्रशासन करता है ऐसा आशीष दुबे ने लगाया आरोप