जिला प्रभारी कलेक्टर ने कहा सभी शासकीय योजनाओं के लक्ष्य 31 जनवरी तक पूर्ण करें
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला प्रभारी कलेक्टर ने कहा सभी शासकीय योजनाओं के लक्ष्य 31 जनवरी तक पूर्ण करें
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 27 दिसंबर 2023/प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े ने सभी बैंक ऋण पोषित शासकीय योजनाओं के लक्ष्य जनवरी 2024 तक शत-प्रतिशत रूप से पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए हैं।
जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की संयुक्त तिमाही बैठक में उद्योग, आदिम जाति, पशुपालन, कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित बैंक ऋण पोषित शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

इस मौके पर आरबीआई के प्रतिनिधि, सहायक महाप्रबंधक इंडियन बैंक योगेंद्र सिंह, एलडीएम गौतम शर्मा सहित जिला स्तरीय बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
जिला स्तरीय बैंकर्स समन्वय समिति की बैठक में योजनाओं के बैंकवार आवंटित वार्षिक लक्ष्य और उपलब्धियों की समीक्षा के दौरान प्रभारी कलेक्टर डा. झाड़े ने कहा कि वार्षिक लक्ष्यों को पूरा करने वर्षान्त मार्च 2024 का इंतजार नहीं करें।

वर्तमान में विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम भी जारी है।
इस दौरान बैंकों में प्रस्तुत प्रकरणों में से अधिकाधिक रूप से प्रकरणों में स्वीकृति दी जाकर उनका वितरण भी करायें।
डॉ. झाडे ने कहा कि सभी बैंक शासकीय योजनाओं में उन्हें आवंटित वार्षिक लक्ष्यों को 31 जनवरी तक पूरा करें। उन्होंने बताया कि जनवरी के प्रथम सप्ताह में माननीय मुख्यमंत्री जी की संभागीय समीक्षा बैठक भी प्रस्तावित है।

शासकीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केसीसी जारी करने विभाग अपनी उपलब्धि विभागीय पोर्टल पर भी एंट्री करें, तभी वह विकसित भारत संकल्प यात्रा के पोर्टल पर भी परिलक्षित होगी।
आरबीआई प्रतिनिधि ने कहा कि बैंकर्स सुनिश्चित करें कि योजनाओं के स्वीकृत प्रकरण हितग्राही को वितरण के लिए लंबित नहीं रहने चाहिए।
विभागीय अधिकारियों को बैंक में संपर्क के दौरान किसी भी कठिनाई या समस्या के आने पर एलडीएम को तत्काल अवगत कराने को कहा।




