प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाई ओव्हर की सौगात दिलाने बंगाली समाज ने किया श्री राकेश सिंह का सम्मान
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाई ओव्हर की सौगात दिलाने बंगाली समाज ने किया श्री राकेश सिंह का सम्मान
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में बंगाली समाज के दुर्गा पूजा समारोह में शामिल हुए लोक निर्माण मंत्री
बंगाली समाज की प्रतिष्ठित संस्था सिद्धि बाला बोस लायब्रेरी एसोसिएशन ने़ लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह का शहर को प्रदेश का सबसे बड़े फ्लाई ओव्हर की सौगात दिलाने पर आज दुर्गा पूजा के शताब्दी समारोह में सम्मान किया।
ज्ञ
लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह आज मंगलवार की देर शाम करमचंद चौक स्थित सिटी बंगाली क्लब में माँ दुर्गा की आराधना और बंगाली समाज द्वारा रखी गई शक्तिस्वरूपा माँ दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन करने पहुंचे थे।
इस अवसर पर आयोजित समारोह में लोक निर्माण मंत्री का बंगाली समाज की ओर से स्वागत किया गया तथा फ्लाई ओव्हर सहित शहर को कई बड़े विकास कार्यों की सौगात दिलाने पर उनका सम्मान किया गया।
लोक निर्माण श्री सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए बंगाली समाज को विजयादशमी पर्व की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बंगाली समाज ने हमेशा जबलपुर की सांस्कृतिक धरोहर को सशक्त बनाया है और शहर की पहचान को नई ऊँचाइयाँ दी हैं।
श्री सिंह ने बताया कि साढ़े ग्यारह सौ करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला फ्लाई ओवर प्रदेश का सबसे बड़ा और देश का अनोखा प्रोजेक्ट है। उन्होंने जबलपुर में हो रहे बड़े विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया कि लगभग 4 हजार करोड़ रुपये की लागत से 118 किलोमीटर लंबी रिंग रोड का निर्माण कार्य चल रहा है, जो देश की दूसरी सबसे बड़ी रिंग रोड होगी। श्री सिंह ने कहा कि शहर में लगभग 1500 करोड़ रुपये की लागत से दो केबल कार प्रोजेक्ट भी शुरू होने वाले हैं,
वहीं ग्वारीघाट में माँ नर्मदा तट पर करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से देश का पहला और अनोखा घाट विकसित किया जायेगा।
लोक निर्माण मंत्री श्री सिंह ने शहर में बनने वाले नए फ्लाई ओवर और अन्य बड़े प्रोजेक्ट की जानकारी भी देते हुए कहा कि आने वाले समय में जबलपुर का स्वरूप पूरी तरह बदल जायेगा।
मंत्री श्री सिंह ने बंगाली समाज का आभार जताते हुए कहा कि जबलपुर का विकास केवल उनका संकल्प नहीं बल्कि पूरे शहर की साझा ताकत है। उन्होंने कहा कि माँ के आशीर्वाद और जनता के विश्वास से आने वाले तीन सालों में जबलपुर पूरी तरह बदला हुआ दिखाई देगा।
समारोह के पहले मंत्री श्री राकेश सिंह ने मां काली के दर्शन किये और आशीर्वाद लिया।
इसके बाद जब वे पंडाल पहुँचे तो समाजजनों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम में अध्यक्ष सुब्रत पाल, सचिव प्रकाश साहा, दुर्गा पूजा के मुख्य संयोजक डॉ. अभिजीत मुखर्जी सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन और पदाधिकारी मौजूद रहे।
बंगाली समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह के बाद लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह सिविक सेंटर स्थित बगलामुखी माता मंदिर पहुँचे। जहाँ उन्होंने माता रानी के चरणों में शीश झुकाकर आशीर्वाद लिया।