*ग्राम पंचा.कुम्हारी में आँगनबाड़ी की महिला कार्यकर्ताओं ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत किए गए कार्यक्रम पर बिना शक्कर एवं पंजीरी का लड्डू बनाकर बच्चियों को किए वितरण*
तहसील अमरपाटन जिला सतना मध्य प्रदेश

*ग्राम पंचा.कुम्हारी में आगनबाडी की महिला कार्यकर्ताओं ने लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत किए गए कार्यक्रम पर बिना शक्कर एवं पंजीरी का लड्डू बनाकर बच्चियों को किए वितरण*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे के साथ तहसील अमरपाटन से संवाददाता दीपक तोमर की रिपोर्ट)
आइए जानते हैं पूरा मामला मध्य प्रदेश सतना जिला जनपद पंचायत अमरपाटन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हारी में सूत्रों ने कहा लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत आज किए गए कार्यक्रम पर आंगनबाड़ी की महिला कार्यकर्ताओं ने बिना शक्कर एवं पानी से पंजीरी का लड्डू बनाकर बच्चियों को किए वितरण, सोचने की सबसे बड़ी बात तो यह है कि बच्चियों को एक लड्डू वितरण किया वो भी बिना शक्कर के गरीब बच्चियों के साथ इतना बड़ा अत्याचार लेकिन आंगनबाड़ी की महिला कार्यकर्ताओं के लिए कोई नई बात नहीं है।
क्योंकि सरकार से आने वाली योजनाओं के तहत सामग्री का अक्सर महिलाओं को एवं बच्चों को वितरण करने में एरफेर करती है ऐसे कई शिकायतें महिलाओं के द्वारा एवं बच्चों के द्वारा मिलती है कई बार बच्चों से खाना खाने का बर्तन भी धुलवाने की शिकायत की जाती है जिसकी खबर भी कई बार चलाई गई है।
लेकिन महिला बाल विकास के प्रशासनिक अधिकारी इस पर कोई ध्यान नहीं देते और आंगनवाड़ी महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा मनमानी चलती रहती है यदि जानकारी ली जाए तो सही जानकारी देने के लिए घुमा फिरा के बात करती हैं शायद उनको यह पता नहीं है कि बच्चे हैं तो हमारी नौकरी है यदि बच्चे नहीं होंगे तो इनकी नौकरी भी नहीं होगी केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार गरीब बच्चों को ऐसे कई बड़े बड़ी योजनाओं का लाभ देने का प्रयास कर रहे हैं और बैठे हुई आंगनबाड़ी की महिला कार्यकर्ताओं के द्वारा सही सलामत हितग्राहियों के पास नहीं पहुंच पाती वह चाहे पंजीरी हो या चाहे दलिया हो जो डिलीवरी महिलाओं को प्रशासन की दी हुई कोई भी सुविधा