जिले कलेक्टर निर्देशानुसार बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर रोजगार मेले किए जा रहे हैं आयोजित
इंदौर जिला मध्य प्रदेश

*जिले कलेक्टर निर्देशानुसार बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर रोजगार मेले किए जा रहे हैं आयोजित*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
एक दिवसीय रोजगार मेला निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में 151 युवाओं को मिली नौकरी।
मध्य प्रदेश इंदौर जिले में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशानुसार बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए निरंतर रोजगार मेले आयोजित किए जा रहे हैं। आज जिला रोजगार कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में कुल 12 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार लेकर कुल 151 युवाओं का चयन प्रारंभिक रूप से नौकरी के लिये किया गया।
उप संचालक रोजगार श्री पी.एस. मण्डलोई ने बताया कि इस एक दिवसीय रोजगार मेले में कुल 258 युवाओं ने अपना पंजीयन कराया। इनमें से 12 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा कुल 151 युवक-युवतियों का प्रारंभिक रूप से चयन किया गया। युवाओं का चयन एसडी कन्सल्टेंट, एलआईसी, जस्ट डायल, स्टार हेल्थ, शेफाली बिजनेस, चेकमेट सिक्योरिटी, इंस्टा कनेक्ट, चेनल प्ले, जाना स्माल फाइनेन्स, रूप रंग स्टोर्स और ग्रहम इंटीरियर कंपनी के लिये किया गया।




