*गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचकर निवास पर उपस्थित आम कार्यकर्ताओं से किए मुलाकात*
दतिया जिला मध्य प्रदेश

*गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचकर निवास पर उपस्थित आम कार्यकर्ताओं से किए मुलाकात*
(पढ़िए जिला दतिया क्राइम ब्यूरो चीफ सुनील सेन की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला दतिया में
*गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी पहुंचे दतिया* निवास पर उपस्थित आम कार्यकर्ताओं से मुलाकात की इसके पश्चात *पीतांबरा पीठ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की* इसके पश्चात सरस्वती स्कूल भरतगढ़ में प्राचार्य और दीदियों के परिचय सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए इसके पश्चात *यूपीएससी में चयनित हुए
विक्रम अहिरवार के निवास पर पहुंचकर परिजनों मुलाकात कर बधाई दी* दतिया के गोविन्दपुर तिराहे पर बनेगा मोटर व्हीकल ट्रेनिंग रिसर्च सेंटर *32 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा ट्रेनिंग रिसर्च सेंटर गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा जी ने किया भूमिपूजन*
पुलिस जवानों और अधिकारियों को वाहन चलाने की दी जाएगी ट्रेनिंग इसके पश्चात *उदगुवा मडोरी माता मंदिर पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुए* इस दौरान भाजपा पदाधिकारी भाजपा जनप्रतिनिधि प्रशासनिक अधिकारी सहित आमजन बड़ी संख्या में साथ में मौजूद रहे