*महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को हो रही समस्याओं के निराकरण हेतु आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्राचार्य को सौंपा गया ज्ञापन*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

महाविद्यालय में छात्र छात्राओं को हो रही समस्याओं के निराकरण हेतु आखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा प्राचार्य को सौंपा गया ज्ञापन
रिपोर्टर :- चंद्रभान सिंह राठौर संभागीय ब्यूरो चीफ
अनूपपुर/डोला
कोरोना काल के दौरान महाविद्यालय की सारी कक्षाएं संचालित नहीं हो पा रही थी जिससे छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित हो गई अतः छात्र-छात्राओं के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अविलंब कक्षाएं संचालित कराया जाए जिसे छात्र-छात्राओं के अध्ययन कार्य सुचारू रूप से चलते रहें महाविद्यालय में आसपास क्षेत्र से छात्र-छात्राओं के आवागमन की पर्याप्त सुविधा उपलब्ध नहीं हैं

जिससे महाविद्यालय तक आने के लिए छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उसके लिए भी महाविद्यालय द्वारा ध्यान दिया जाए व छात्र छात्राओं के आवागमन के लिए सुविधा उपलब्ध कराई जाए।
महाविद्यालय में प्रवेश से कई छात्र छात्राएं अभी भी वंचित
स्थानीय छात्र-छात्राएं बहुतायत संख्या में महाविद्यालय में प्रवेश से वंचित हैं जिसके कारण वे उच्च शिक्षा से वंचित हो जाएंगे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बिजुरी द्वारा मांग की गई की शिक्षा का उद्देश्य पूरा नहीं हो पा रहा है अतः प्रत्येक छात्र छात्राओं के शिक्षा के अधिकार को पूरा कराने हेतु महाविद्यालय में प्रत्येक कक्षाओं में सीट की वृद्धि कर
उन्हें प्रवेश दिलाने की कृपा करें ताकि वे उच्च शिक्षा से जिससे कि स्थानीय छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा से वंचित ना हो सके एवं शिक्षा ग्रहण कर अपना एवं देश के विकास में सहयोग कर सकें।
असामाजिक लोगों द्वारा महाविद्यालय की छवि की जा रही धूमिल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महाविद्यालय परिषद में कुछ असामाजिक तत्व देर शाम तक विद्यालय में उपस्थित रहकर व प्रवेश से वंचित छात्र छात्राओं को अपना निशाना बनाने हुए उन्हें बहला-फुसलाकर विद्यालय में प्रवेश दिलाने के नाम पर अवैध रूप से महाविद्यालय प्रबंधक के नाम में मोटी रकम वसूली कर रहे हैं
जिससे महाविद्यालय के स्वच्छ प्रशासन की पहल पर धब्बा लग रहा साथ ही उक्त व्यक्ति द्वारा हमेशा महाविद्यालय परिसर में रहकर अन्य छात्र छात्राओं को महाविद्यालय प्रशासन के खिलाफ भड़काया जाता है ऐसे व्यक्ति को चिन्हित कर महाविद्यालय परिषद में प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगाया जाए।
महाविद्यालय में शिक्षकों की कमी को अविलंब किया जाए दूर
महाविद्यालय में विषयवार विद्वान की कमी को भी जल्द से जल्द दूर करते हुए समूची व्यवस्था की जाए ताकि छात्र छात्राओं को समस्त विषयों के विद्वान की हो रही कमी पूरी हो सके महाविद्यालय परिषद में छात्र छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए
निगरानी कैमरे की भी समुचित व्यवस्था महाविद्यालय परिषद द्वारा कराया जाए महाविद्यालय में छात्र छात्राओं के लिए कामन रूम की व्यवस्था की जाएं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बिजुरी द्वारा उक्त मांगों का ज्ञापन सौंपकर यथाशीघ्र समस्या का निराकरण किया जाए ताकि महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र छात्राएं अध्ययन कर सकें एवं महाविद्यालय प्रशासन पर कोई धब्बा ना लग सके।
समस्याओं का निराकरण न होने पर आंदोलन की कही बात
ज्ञापन सौपते वक़्त अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बिजुरी के प्रदेश कार्यकारिणी
सदस्य प्रयाग पाण्डेय,नगर मंत्री प्रत्युष सिंह राजपूत,पूर्व नगर मंत्री सुरेंद्र महरा,महाविद्यालय प्रमुख संतोष रैदास एवं समस्त महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनके द्वारा बताया गया कि अगर उक्त समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र नहीं किया जाता तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बिजुरी द्वारा छात्रों के हित के लिए आंदोलन के लिए भी बाध्य होगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रशासन की होगी।




