*जिला अनूपपुर के रामनगर थाना में नये प्रभारी के आते ही अवैध कारोबारियों के हुए हौसले बुलंद*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

👉 *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* 👈👉 *उमरिया/शहडोल/अनूपपुर समाचार* 👈
👉 *तो क्या समाज के रक्षक ही बनेंगे भक्षक,अपराधियों के अपराध अपने चरम पर* 👈
👉 *पुलिस की सह पर अपराध का ग्राफ बढ़ा इन दिनों धड़ल्ले से चल रहा है 1 से 80 का खेल* 👈
👉 *संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की कलम से* 👈
👉 *अनूपपुर/राजनगर/डोला समाचार* 👈
रामनगर थाना में नये प्रभारी के आते ही जैसे अवैध कारोबार करने वाले को कोई संजीवनी बूटी सी मिल गई है,जहाँ थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों चोरी,सट्टा,जुआ का कारोबार जोरों – शोर पर किया जा रहा है एक ओर जहां पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए समस्त थाना प्रभरी को हिदायत दी जा रही हैं साथ ही अवैध कारोबार करने वाले लोगों पर कार्यवाही किये जाने के लिए बोला जा रहा है लेकिन इस समय देखा जाता है कि रामनगर थाना क्षेत्र में अपराध करने वाले व्यक्तियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं जहां दिन प्रतिदिन कई तरह के अवैध कार्य किया जा रहा है। जिस की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को होने के बावजूद उनके ऊपर कार्यवाही नहीं की जाती है।
*अपराधों पर रोक लगाने पर नाकाम रामनगर पुलिस प्रशासन*
इन दिनों रामनगर थाना क्षेत्र सट्टेबाजी व अवैध कारोबार से क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है सट्टे का अवैध कारोबार फिर से प्रारंभ हो चुका है नगर के पुराने सटोरियों द्वारा खुलेआम बुकिंग एजेंट के माध्यम से विभिन्न स्थानों में प्रारंभ कर दी गई है लेकिन पुलिस के द्वारा अब तक इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं किए जाने के कारण इनके हौसले बुलंद देखें जाते हैं वही पौराधार,आमाडांड,झिमर, राजनगर,रामनगर,डोला,बरतराई में सट्टे का अवैध कारोबार बढ़ता ही जा रहा है जहां सट्टे के कारोबारियों द्वारा चाय दुकान, पान ठेला,फल दुकान, सहित पेड़ के नीचे बैठकर सट्टा पट्टी काट रहे हैं साथ ही कई ऐसे लोग भी हैं जिनके द्वारा मोबाइल के माध्यम से भी सट्टा का कारोबार किया जा रहा है।
*एजेंट बेखौफ होकर कर रहे सट्टे की बुकिंग का कार्य*
राजनगर में कई राज्य जिले व कई धर्म के लोग निवास करते हैं वही राजनगर में कई खदाने संचालित होने से यहां पर निवास कर रहे लोग अन्य,अन्य खदानों में ड्यूटी करते नजर आते हैं साथ ही कई ऐसे लोग जो अपने पेट पालने के लिए यहां निवासरत है उनके द्वारा भी ठेकेदारी व अन्य कोई भी व्यापार के माध्यम से अपना व अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं जिनकी गढ़ी कमाई पर अवैध कारोबारियों की नजर पड़ने के साथ ही उनकी जमा पूंजी को लूटा जा रहा है कोलांचल बेल्ट होने से यहॉ की जनता कालरी की कई खदानों में कार्यरत हैं लेकिन वही अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों द्वारा इन भोली भाली जनता को अपने चंगुल में फसाया जाता है जिसमें की लोग अपनी गढ़ी कमाई बर्बाद करने के साथ ही कर्ज में भी डूबे रहते है सटोरियों के द्वारा सट्टा पर्ची बुकिंग का कार्य शहरी क्षेत्र सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी की जा रही है जिससे प्रतिदिन लाखो रुपए कमाने की लालच में कालरी कर्मचारियों सहित आमजनमानस व युवा वर्ग सट्टे पर दांव लग रहे हैं ज्यादा रुपए कमाने की चाहत में सट्टे पर दांव लगाकर युवा वर्ग कर्ज के चंगुल में फंसते जा रहा है।
*ग्रामीणों द्वारा की जा रही पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग*
स्थानीय नागरिकों द्वारा क्षेत्र मे सट्टे का कारोबार करने वाले लोगों पर पुलिस अधीक्षक से कार्यवाही की मांग करते हुए सट्टे की बुकिंग कर रहे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की मांग की गई है।