जिला पंचायत सीईओ का आदेश जारी समस्त छात्रों की मैपिंग एक सप्ताह में करें पूर्ण
जिला जबलपुर मध्य प्रदेश

जिला पंचायत सीईओ का आदेश जारी समस्त छात्रों की मैपिंग एक सप्ताह में करें पूर्ण
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला जबलपुर में पंडित लज्जा शंकर झा शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मॉडल हाई स्कूल में बीआरसी, बीएसी, जनशिक्षकों की आज गुरुवार को आयोजित बैठक में जिला पंचायत के सीईओ अभिषेक गहलोत ने शाला में दर्ज समस्त बच्चों की मैपिंग एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
जिला पंचायत सीईओ ने सभी कक्षाओं विशेषकर कक्षा एक एवं कक्षा छः में नामांकन में कमी दूर करने विशेष प्रयास करने के निर्देश भी दिये हैं।
श्री गहलोत ने कहा कि शिक्षा से जुड़ी शासन की समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन समय पर सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने प्रत्येक कक्षा में नामांकन बढ़ाने, समस्त छात्रों की शत-प्रतिशत मैपिंग करने, कम परीक्षा परिणाम वाली शालाओं पर विशेष फोकस एवं मॉनिटरिंग करने तथा जर्जर एवं क्षतिग्रस्त शालाभवनों का चिन्हांकन करने की हिदायत भी बैठक में दी। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि किसी भी स्थिति में क्षतिग्रस्त भवनों में कक्षा ना लगाई जाये।
इसके साथ हो उन्होंने विद्यालय भवन के निर्माण कार्य, मरम्मत, पुस्तक वितरण, कक्षाओं मे प्रकाश व्यवस्था, बारिश से सुरक्षा की जानकारी भी ली।
सीईओ ने कहा कि विद्यालयों में शौचालय सुरक्षित एवं क्रियाशील हो तथा पेयजल की समुचित व्यवस्था हो। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों का भी समय सीमा में निराकरण करने, छात्रवृत्ति का कार्य समय सीमा में करने, प्रत्येक विद्यालय की समय सारणी बनाने, डेली डायरी बनाने, कक्षावार दर्ज संख्या बढ़ाने तथा कम नामांकन वाली शालाओं को नामांकन बढ़ाने के लिये शिक्षकों की जवाबदेही तय करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विस्तार से चर्चा की।
जिला पंचायत के सीईओ ने नामांकन में कमी, मैपिंग, ऑनलाइन पाठ पुस्तक वितरण न होने, विकासखंड की सही जानकारी की उपलब्ध न कराने पर शहपुरा बीआरसी की प्रति नियुक्ति समाप्त करने प्रस्ताव बनाने डीपीसी को निर्देशित किया।
समीक्षा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, डीपीसी योगेश शर्मा, डाइट प्राचार्य अजय दुबे भी मौजूद थे।