Breaking Newsअन्य राज्यआगराइंदौरइलाहाबादउज्जैनउत्तराखण्डगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजम्मू कश्मीरझारखण्डझाँसीदेशनई दिल्लीपंजाबफिरोजाबादफैजाबादबिहारभोपालमथुरामध्यप्रदेशमहाराष्ट्रमेरठमैनपुरीयुवाराजस्थानराज्यरामपुररीवालखनऊविदिशासतनासागरहरियाणाहिमाचल प्रदेशहोम

जिला कलेक्टर ने आदिवासी दिव्यांग युवक की स्वालंबी बनने की राह किए आसान l स्वयं के रोजगार के लिए ऋण: करवाया उपलब्ध

कटनी जिला मध्य प्रदेश

*जिला कलेक्टर ने आदिवासी दिव्यांग युवक की स्वालंबी बनने की राह किए आसान l स्वयं के रोजगार के लिए ऋण: करवाया उपलब्ध*

(पढ़िए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की रिपोर्ट)

मध्य प्रदेश जिला कटनी में आदिवासी दिव्यांग युवक की स्वालंबी बनने की राह कलेक्टर ने की आसान l

स्वयं के रोजगार के लिए उपलब्ध कराया ऋण. प्रदान की मोटराइज्ड ट्राई साईकिल

कटनी/अस्थि विकलांगता के बावजूद स्वावलंबी बनकर खुद कुछ कर गुजरने की कर रखने वाले एक आदिवासी ग्रामीण युवक से कलेक्टर कटनी इतने अधिक प्रभावित हुए . कि उन्होंने उसकी इस उड़ान को पंख देने के निश्चय किया l

बड़वारा विकासखंड के ग्राम भरोसा में रहने वाले पिंटू आदिवासी अपने जैसे दिव्यांगों के लिए न सिर्फ एक मिसाल बनकर उभरा है. बल्कि यह उन लोगों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत हैजो शारीरिक रूप से सक्षम होने के बाद भी किसी न किसी कमी की ध लेकर खुद के लिए और अपने परिवार के लिए कुछ भी करने से कतराते हैं l. विगत दिनों कलेक्टर कटनी अवि प्रसाद भ्रमण कार्यक्रम दौरान ग्राम भूडसा पहुंचे. जहां ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को जानने के दौरान गांव का एक आदिवासी दिव्यांग युवक पिंटू आदिवासी उन्हें मिला. कलेक्टर श्री प्रसाद ने उससे बातचीत की और दिव्यांगों के लिए केंद्र और प्रदेश शासन द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में उसे जानकारी देते हुए उसे योजनाअंतर्गत लाभ दिलाने की बात कही l

कलेक्टर श्री प्रसाद से दिव्यांग पिंटू ने मोटराइज्ड ट्राई साइकिल दिलाए जाने की मांग की lसाथ ही स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिए ऋण उपलब्ध कराने के संबंध में मांग कलेक्टर श्री प्रसाद के समक्ष रखते हुए किसी पर आश्रित हुए बिना स्वावलंबी बन कर अपना और अपने परिवार का जीवन यापन करने का निश्चय बताया l जिसे सुनकर कलेक्टर श्री प्रसाद काफी प्रभावित हुए और उन्होंने जल्द उसकी दोनों मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन देते हुए उसके इस साहसी कदम के लिए उसका प्रोत्साहन किया

Related Articles

Back to top button