Breaking Newsआगराइंदौरउज्जैनगोरखपुरग्राम पंचायत बाबूपुरग्वालियरदेशराज्यहोम

*रीवा जिला के तहसील सेमरिया में किसान है परेशान नहीं मिल रही यूरिया खाद रोड में लगी किसानों की कतार एवं किसानों ने सरकार पर लगाया लापरवाही का आरोप*

तहसील सेमरिया जिला रीवा मध्य प्रदेश

*किसान है परेशान नहीं मिल रही यूरिया खाद रोड में लगी किसानों की कतार*

जी हाँ आप देख सकते है रीवा जिला के सेमरिया तहसील में किसानों हालत किस तरह भीड़ की वजह से पुलिस का सहारा लेना पड़ा सेमरिया एग्रो में शराब पीने वालों ने गाली गलौच करने की वजह से समिति प्रबंधक जी को खाद बांटने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं

और इसलिए पुलिस का सहारा लेना पड़ रहा है क्यू कि ग्राम भामरा सोसायटी में खाद ना आने के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है

लेकिन यही खाद सोसायटी में अयी होती तो किसान भाईयो को इतनी परेशानी नहीं होती ऐसा किसानों ने लगाया आरोप

*तहसील सेमरिया से सुधीर द्विवेदी की रिपोर्ट*

Related Articles

Back to top button