जिला कलेक्टर ने फिला टेली दिवस पर बृहस्पति कुण्ड पर विशेष आवरण का किया विमोचन
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिला कलेक्टर ने फिला टेली दिवस पर बृहस्पति कुण्ड पर विशेष आवरण का किया विमोचन
(पढिए राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ हलचल आज की सच्ची खबरें)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 8 अक्टूबर 2024/राष्ट्रीय डाक सप्ताह के दौरान फिलाटेली दिवस के अवसर पर कलेक्टर सतना श्री अनुराग वर्मा ने सतना और मैहर जिले की सीमा पर स्थित बृहस्पति कुण्ड पर विशेष आवरण का विमोचन किया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जबलपुर परिक्षेत्र के सतना प्रधान डाकघर द्वारा आयोजित समारोह में अधीक्षक डाकघर एसके राठौर, सहायक अधीक्षक श्री अग्निहोत्री, फिलाटिस्ट सुधीर जैन, मनमोहन माहेश्वरी सहित जिले के फिलाटिस्ट (डाक टिकट संग्रहकर्ता) भी उपस्थित थे।

भारतीय डाक विभाग द्वारा जारी बृहस्पति कुण्ड पर आधारित विशेष आवरण के विमोचन करते हुए
कलेक्टर अनुराग वर्मा ने कहा कि सतना और पन्ना जिले की सीमा में बृहस्पति प्रपात के कुण्ड और जल बहाव का पूरा हिस्सा सतना और प्रपात के झरने के स्त्रोत का हिस्सा पन्ना जिले में आता है।
डाक टिकट और लिफाफे पर मुद्रित सामग्री पहले के जमाने में सूचना और जानकारी का बहुत बडा स्त्रोत हुआ करती थी।

डाक टिकट पर मुद्रित विषय के बारे में जानकारी प्राप्त करने की जिज्ञासा हमारा ज्ञानवर्धन करती है।
सतना जिले में फिलाटिस्ट को डाक टिकट संग्रह करने का जुनून अन्य स्थानों से कही ज्यादा देखने को मिलता है।
डाक अधीक्षक एसके राठौर ने बताया कि भारतीय डाक विभाग द्वारा पूरे देश में 7 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है।
इसके तहत क्रमशः मेल एवं पार्सल दिवस फिलाटेली दिवस का आयोजन किया गया है।
सप्ताह के दौरान 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस, 10 अक्टूबर को अंत्योदय दिवस, 11 अक्टूबर को वित्तीय सशक्तीकरण दिवस मनाया जायेगा।

रीवा संभाग में रीवा के पुरवा जल प्रपात, सतना के बृहस्पति कुण्ड सहित पूरे प्रदेश में विरासत से विकास की ओर की थीम पर विशेष आवरण जारी किये गये हैं।
डाक टिकट हमारे मनो मस्तिष्क पर अमिट छाप छोडती है।
फिलाटिस्ट सुधीर जैन ने बताया कि सतना जिले की कई महत्वपूर्ण हस्तियों पर डाक टिकट जारी किये गये हैं।
इनमें उस्ताद अलाउद्दीन खां, अकबर अली खां, नानाजी देशमुख, अरविंद मफतलाल और व्हाईट टाइगर पर डाक टिकट शामिल हैं।
कार्यक्रम में कलेक्टर एवं अतिथियों को डाक विभाग द्वारा श्री राम जन्म भूमि मंदिर पर जारी भारतीय डाक टिकट का प्रतीक चिन्ह भी भेंट किया गया।




