*भारत सरकार अक्सर किसानों को क्यों करती हैं परेशान क्यों नहीं करती अधिकारियों पर कार्यवाही*
तहसील भरतपुर कोरिया जिला छत्तीसगढ़

*भारत सरकार अक्सर किसानों को क्यों करती हैं परेशान क्यों नहीं करती अधिकारियों पर कार्यवाही*
जी हां अभी धान मंडी चालू नहीं हुई किसान होने लगे परेशान देखिए छत्तसगढ़ कोरिया जिला भरतपुर तहसील के जनकपुर खरीदी केंद्र धान मंडी में सैकड़ों किसान टोकन लेने आये लेकिन मंडी में ताला लगने की वजह से और समित प्रबंधक ना होने की वजह से किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा किसानों को क्यों अक्सर परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं जनकपुर मुख्यालय के आसपास गाँव के किसानों का कहना है कि हमें भी अपनी धान बेचने के लिए टोकन मिल सके नियमानुसार जबकि छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कई प्रकार के बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं लेकिन जनकपुर खरीदी केंद्र मंडी यह हालत है कि किसानों को टोकन 1 दिसम्बर को भी नहीं मिल पा रहा है। बेचारे किसान काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है अब देखना यह है कि छत्तीसगढ़ सरकार किसानों को कितनी राहत दे पाएगी या नही
*भरतपुर तहसील से रामकृपाल प्रजापति की रिपोर्ट*




