*रामनगर प्रशासन के लिए ऐसी क्या है मजबूरी,जो पड़ गया कमजोर जनता को दिया गया आश्वासन को नहीं कर पाया पूरा, और जनता अनशन में बैठने को हो गई मजबूर/पढ़िए क्या है सच*
थाना रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

*रामनगर प्रशासन के लिए ऐसी क्या है मजबूरी,जो पड़ गया कमजोर जनता को दिया गया आश्वासन को नहीं कर पाया पूरा, और जनता अनशन में बैठने को हो गई मजबूर/पढ़िए क्या है सच*
मध्य प्रदेश सतना जिला के अंतर्गत तहसील एवं ब्लॉक रामनगर प्रांगण में दिनांक 11 मार्च 2021 को समय 2 बजे से राम सुमिरन कुशवाहा एवं उसके परिवार के वोटर लिस्ट से नाम विलोपित कर देने पर कांग्रेश के प्रदेश सचिव विक्रमादित्य सिंह गिन्नी भैया आज दिनांक 14,4,2021को राम नगर अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह के अगुवाई में सभी कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित होकर अनशन पर बैठे
जिसमें रामनगर नगर परिषद के अध्यक्ष के दावेदार राकेश प्रेमा गुप्ता जयपाल सिंह कमलेश्वर पटेल डॉक्टर कोमल चंद्र अवधिया नरोत्तम शर्मा अर्जुन सोनी 100 की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिसमें रामनगर तहसीलदार के द्वारा दो दिवस के अंदर आश्वासन दिया गया कि आप लोगों अनशन समाप्त कर दीजिए और आपके समस्या का निराकरण हो जाएगा यदि नहीं हुआ तो 11 तारीख से कांग्रेस कार्यकर्ता पुनः अपनी मांग को लेकर अनशन पर बैठेंगे मजबूर जनता अनशन में बैठने के लिए अपनी मांगों के लिए उम्मीदें लगा कर बैठी है
अब देखना यह है कि रामनगर प्रशासन एवं सतना जिला प्रशासन कार्यवाही करेगा या नहीं या फिर राजनीति का ही गढ़ बना रहेगा रामनगर इस सच्चाई में अनुमान लगा लेना चाहिए
*आगे देखिए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट*