*जनसुनवाई में ददुलवा बसोर को त्वरित दिलाई गई आर्थिक सहायता राशि*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

प्रभारी कलेक्टर ने सुनी लोगों की समस्याएं
जनसुनवाई में ददुलवा बसोर को त्वरित दिलाई गई आर्थिक सहायता राशि
रिपोर्टर – सी.एस. राठौर
(संभागीय ब्यूरो चीफ)
शहडोल/31 जनवरी 2023/
प्रभारी कलेक्टर हिमांशु चंद्र ने दिन मंगलवार को जिले के दूरदराज से आए हुए लोगों की समस्याएं सुनी तथा समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को दिए।
जनसुनवाई में विकासखंड जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत पोंडीकला निवासी ददुलवा बसोर आवेदन करते हुए प्रभारी कलेक्टर को बताया कि वह अत्यंत गरीब है तथा इलाज एवं पोषण हेतु उनके पास पैसे नहीं है आर्थिक सहायता राशि दिलवाई जाए। जिस पर प्रभारी कलेक्टर ने त्वरित जनजातीय कार्य विभाग के संकट्टापन्न राहत योजना के अंतर्गत त्वरित 5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान किया तथा 5 हजार रुपए उन्हें आगामी दिनों में सहायता दिलाने हेतु निर्देश सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग को दिए।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत छाता की सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रभारी कलेक्टर को आवेदन करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत छाता से मुरधवा रोड पहुंच मार्ग जिसकी लंबाई 2 किलोमीटर है, जो बैगा जनजाति लोग निवास करते हैं लगभग वहां 150 घर हैं। वहां आने-जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है तथा शीघ्र डामरीकरण रोड बनवाने हेतु आग्रह किया तथा उन्होंने ग्राम पंचायत छाता में सामुदायिक भवन बनाए जाने हेतु भी आग्रह किया जिससे गांव के लोगों को कार्यक्रम करने हेतु सुविधा हो सके। जिस पर प्रभारी कलेक्टर ने संबंधित विभाग के अधिकारी की ओर पत्र भेजते हुए आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जनसुनवाई कार्यक्रम इसी प्रकार नारायण प्रसाद विश्वकर्मा ग्राम पंचायत बेरिहाई, दयाराम यादव ग्राम पंचायत पेलवाह, अमरेंद्र तिवारी ग्राम पोस्ट सिंहपुर सहित अन्य आवेदकों ने अपनी-अपनी समस्याएं प्रभारी कलेक्टर को सुनाई। इसी प्रकार अन्य प्राप्त आवेदनों पर भी सुनवाई की गई।
जनसुनवाई संयुक्त कलेक्टर दिलीप कुमार पांडे अनुविभागीय अधिकारी राजस्व प्रगति वर्मा, सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग आनंद राय सिन्हा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राम स्नेही पांडेय सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।