*लाश को अंतिम संस्कार करने के लिए नहीं मिल रही लकड़ियां नगर के नगर के जनता को हो रही है काफी परेशानी*
जिला अनूपपुर मध्य प्रदेश

लाश को अंतिम संस्कार करने के लिए नहीं मिल रही लकड़ियां नगर के नगर के जनता को हो रही है परेशानियां
डोला— मध्यप्रदेश सरकार द्वारा अनूपपुर जिले के डूमरकछार, बंनगवा,डोला तीन ग्राम पंचायतों को नगर पंचायत का दर्जा तो दे दिया गया लेकिन व्यवस्थाओं के नाम पर केवल खानापूर्ति करते नजर आ रही हैं वही प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बनगवां राजनगर, नगर पंचायत डोला एवं नगर पंचायत डूमरकछार में शव के अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी नहीं मिल पाने के कारण नगर के लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिससे तीनो नगर पंचायत में अंतिम संस्कार के लिए जलाऊ लकड़ी नहीं मिल पा रही है जिसको लेकर वन विभाग व नगर पंचायत के अधिकारी लापरवाही पूर्वक रवैया अपनाए हुए हैं।
नगर में नहीं लकड़ी टाल छत्तीसगढ़ जाने में हो रही परेशानी
तीनों नगर परिषद में कोई निजी लकड़ी टाल नहीं होने के कारण नगर वासियों को बिजूरी वन विभाग पर ही अंत्येष्टि संस्कार के लिए जलाऊ लकड़ी लेने के लिए निर्भर होना पड़ता है या फिर छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ से
लकड़ी की व्यवस्था करानी पड़ती है लेकिन बिजुरी वन विभाग के द्वारा 7-8 दिन पहले साफ तौर पर मना कर दिया गया कि अब लकड़ी की व्यवस्था हम नहीं करायेगें वही बॉर्डर सील होने के कारण लोग मनेंद्रगढ़ से भी लकड़ी नहीं ला पा रहे हैं जिससे लोगों को अब काफी समस्याओ का सामना करना पड़ रहा है वहीं विभागीय अधिकारी इसको लेकर जरा भी चिंतित नजर नहीं आ रहे है आखिर शव का अंतिम संस्कार कैसे हो यह समस्या लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।
इनका कहना है
इसके लिए मैं तत्काल सीएमओ से बात कर लकड़ी की व्यवस्था कराने के लिए बोलता हूं।
ऋषि सिंधई
एस डी एम कोतमा
संभागीय ब्यूरो चीफ चंद्रभान सिंह राठौर की रिपोर्ट




