*जानकारी दिए बिना बिजली कटौती करने से लोगों को पानी पानी के लिए होना पड़ रहा है त्राहि-त्राहि*
अनुपपूर जिला मध्य प्रदेश

बिजली विभाग के अधिकारियों की तानाशाही से आमजन परेशान
जानकारी दिए बिना कटौती करने से लोगों को पानी पानी के लिए होना पड़ रहा है त्राहि-त्राहि
रिपोर्टर – ब्यूरो रिपोर्ट
अनूपपुर/ एक और जहां सप्ताह भर से गर्मी अपने चरम सीमा पर है तो वहीं दूसरी ओर बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा मनमानी पूर्वक मेंटेनेंस के नाम पर लोगों को बिना जानकारी दिए 8 से 10 ग्रामीण क्षेत्र में तो वही शहरी क्षेत्रों में 6 घंटे बिजली बंद कर दिया जाता है।
जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोग तो इन अधिकारी कर्मचारियों के मनमानी रवैया से पहले से ही परेशान हैं इन दिनों सप्ताह भर से शहरी क्षेत्र के लोग भी इनके द्वारा किए जा रहे मेंटेनेंस के नाम पर अघोषित कटौती बिना उपभोक्ताओं को जानकारी दिये बिना की जा रही है। सूत्र बताते हैं कि बिजली बन्द किये जाने की सूचना न होने की वजह से लोग अपने – अपने घरों में पानी का स्टॉक भी नहीं कर पाते और बिजली बंद होने के कारण लोगों में पानी के लिए त्राहि त्राहि मचता हुआ दिखाई दे रहा है। हितग्राहियों द्वारा जब विभाग के कॉल सेंटर में फोन लगाया जाता है तो वहां रिसीव करने वाले कर्मचारी के द्वारा या तो फोन रिसीव नहीं किया जाता या की इनके कारगुजारी के कारण फोन लगता ही नहीं।
सबसे प्रमुख बात तो यह है कि जब उपभोक्ता अपने द्वारा खर्च किए गए बिजली के बिल जमा करने में एक दिन विलम्ब हो गया तो विभाग के द्वारा तत्काल कनेक्शन काट दिया जाता है। लेकिन जब उपभोक्ता समय पर बिल की अदायगी कर रहा तो इसके बाद भी इन अधिकारी कर्मचारियों के निकम्मे पन की वजह से गर्मी के दिनों में आमजन को असुविधा मिल रही है । जो मानव अधिकार के हनन योग्य है अधिकारियों का आए दिन बहाना मेंटेनेंस को लेकर बना रहता है।