तालाब सौंदर्यीकरण के अधूरे कार्य को लेकर प्रशासन के खिलाफ दिखा जनता काआक्रोश
कटनी जिला मध्य प्रदेश

तालाब सौंदर्यीकरण के अधूरे कार्य को लेकर प्रशासन के खिलाफ दिखा जनता काआक्रोश
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी के अमीरगंज स्थित तालाब के उन्नयन एवं सौंदर्यीकरण के लिए माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 06.02.2021 को घोषणा की गई थी
जिसके क्रियान्वयन के लिए
प्रमुख अभियंता नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग म प्र, भोपाल द्वारा राशि की स्वीकृति भी दे दी गई थी
जिस पर कटनी नगर निगम प्रशासन ने निविदा जारी करके एस एन कंस्ट्रक्शन कंपनी को लगभग सवा करोड़ की स्वीकृति प्रदान की थी।
लेकिन आज दिनांक तक स्टील की जगह लोहे की रेलिंग एवं पेवर ब्लाक की जगह बोल्डर के अलावा कोई भी कार्य नहीं हुआ है।
जिन कामों को किया जाना निर्धारित हुआ था उनमें स्टील रेलिंग, वाटर ट्रीटमेंट, सोलर लाइट, फुहारा, चौपाटी, पेवर ब्लाक, गार्डन, सीमेंट गार्डन बैंच इत्यादि लगाना तय हुआ था लेकिन जमीनी स्तर पर देखें तो कोई भी कार्य नजर नहीं आ रहे है
केवल 10 से 20 प्रतिशत राशि ही खर्च की गई है, हर तरफ से नालियों को तालाब से जोड़ दिया गया है
पानी प्रदूषित रहता है, जानवरों का जमावड़ा बना रहता है, या ये कहें कि जिस मनोदशा से कार्य का क्रियान्वयन किया जाना था उस संकल्प से कार्य शुरू ही नहीं हुआ।
इसकी शिकायत भी मध्यप्रदेश सरकार से लेकर नगरनिगम प्रशासन से की गई
लेकिन सिर्फ कागजी खाना पूर्ति के अलावा कोई काम नहीं हो रहा है
आज वर्षों बीत जाने के बावजूद भी अधूरे पड़े कामों को लेकर जन समुदाय आक्रोशित है, और नगर निगम प्रशासन से गुहार लगाई है
इस मामले की जाँच कर लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के हेतु समुचित योजना पर काम हो।