जिले भर में 3 लाख 85 हजार 933 लाडली बहनों के खाते में आयें 37 करोड़ 63 लाख रुपए की सहायता राशि
सतना जिला मध्य प्रदेश

जिले भर में 3 लाख 85 हजार 933 लाडली बहनों के खाते में आयें 37 करोड़ 63 लाख रुपए की सहायता राशि
(पढिए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला सतना में 10 सितम्बर 2023/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार 10 सितम्बर को फूलबाग मैदान ग्वालियर में आयोजित लाडली बहना सम्मेलन के राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश भर की 1 करोड़ 31 लाख लाभान्वित बहनों के खाते में एक-एक हजार रूपये की राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजनान्तर्गत अगले माह अक्टूबर की 10 तारीख को राशि बढ़ाकर प्रत्येक लाडली बहना के खाते में 1250 रूपये अंतरित किये जायेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत 10 सितम्बर को चौथी बार प्रदेश भर की लाडली बहनों के खाते में राशि का अंतरण किया। इस बार प्रदेश की 1 करोड़ 31 लाख से अधिक लाडली बहनों को एक-एक हजार के मान से 1269 करोड़ की राशि जारी की गई है। सतना जिले में योजना के तहत 3 लाख 85 हजार 933 लाडली बहनों के खाते में 37 करोड़ 63 लाख 75 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई है।
लगभग 14 हजार मुख्यमंत्री लाडली बहना हितग्राहियों को और जोड़ा गया है। पूर्व में 3 लाख 71 हजार महिला हितग्राही लाभान्वित हो रही थी। जून, जुलाई, अगस्त, सितम्बर में एक-एक हजार रूपये की राशि के अलावा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान रक्षाबंधन के अवसर पर 27 अगस्त को उपहार स्वरूप 250/- रूपये की किश्त भी लाडली बहनों को दे चुके हैं।
योजना के तहत आगामी अक्टूबर माह से 1250 रूपये की राशि खातों में अंतरित की जायेगी, जिसे क्रमशः बढ़ाते हुए 3 हजार तक किया जायेगा।
मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में चतुर्थ किश्त अंतरण का जिला स्तरीय कार्यक्रम जिला पंचायत के सभागार में उत्सव पूर्ण माहौल में मनाया गया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, महापौर सतना योगेश ताम्रकार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, नगर निगम आयुक्त अभिषेक गहलोत, जिला कार्यक्रम अधिकारी सौरभ सिंह, महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीमा सिंह यादव भी मंचासीन रहे।
महापौर योगेश ताम्रकार ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना केवल योजना नहीं यह महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण और उनकी जिंदगी बदलने का आंदोलन है।
जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेटियों के जन्म से लेकर उनके शिक्षा, स्वास्थ्य, विवाह, आर्थिक सशक्तीकरण सहित जीवनपर्यन्त तक की योजनायें बनाकर लागू की है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुस्मिता सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा प्रदेश में लागू की गई बेटियों और महिलाओं के कल्याण की योजनाओं से सामाजिक परिदृश्य और समाज की सोच में सकारात्मक बदलाव आया है।
बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष राधा मिश्रा ने कहा कि महिलाएं अपने घर और परिवार को चलाने में एक कुशल प्रबंधक की भूमिका निभाती है। उन्होंने सभी लाडली बहनों से मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के तहत मिलने वाली मासिक किश्त का सदुपयोग अपनी गृहस्थी के छोटे-मोटे कार्यों में करने की अपील की। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष ने सरस्वती मां के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया।
कार्यक्रम में परियोजना अधिकारी अरूणेश तिवारी, पुनीत शर्मा, महिला बाल विकास की सुपर वाइजर्स, श्रीमती मनीषा सिंह, अंजना तिवारी सहित अन्य महिला प्रतिनिधि तथा हितग्राही बहनें उपस्थित रही। इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर लाडली बहनों को भेजे गये शुभकामना कैलेण्डर का वितरण भी लाडली बहनों को किया गया।
#मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना






