पक्षों में हुआ विवाद एक दूसरे पर धारदार हथियार से किए जानलेवा हमला रामनगर थाने में दर्ज हुई शिकायत
तहसील रामनगर जिला सतना मध्य प्रदेश

पक्षों में हुआ विवाद एक दूसरे पर धारदार हथियार से किए जानलेवा हमला रामनगर थाने में दर्ज हुई शिकायत
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
सतना जिला रामनगर में
आज दिनांक 22 जुलाई 2023 को समय 12:30 बजे दोपहर में दो पक्षों में हुआ विवाद जिसमें शालू गुप्ता उर्फ डॉन के नाम से जाना जाता है जो कि इस पर कई मुकदमे रामनगर थाने में दर्ज है
फरियादी सोनू रावत पिता को दुलाल रावत उम्र 38 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 6 रामनगर का रहने वाला है जो वह किसी काम से मार्केट के तरह निकला था तभी शालू गुप्ता ने धारदार हथियार एवं लोहे की छड़ लेकर कई जगह वार किया जिसमें सोनू रावत के सिर पैर हाथ एवं अन्य कई जगह चोट आई जिसमें वही के लोगों के द्वारा बीच-बचाव किया गया और रामनगर हंड्रेड डायल बुलाया गया जिसमें सोनू रावत को रामनगर थाने लाया गया
एमएलसी कराने के बाद उसकी ऑनलाइन रिपोर्ट पुलिस के द्वारा की गई जिसमें फरियादी पत्रकार का सहारा लेते हुए अपनी पूरी समस्या बताया फरियादी का कहना है कि मेरे को मारने के पहले उसके द्वारा यह कहा गया की तुम अपनी पत्नी से काम क्यों कर आते हो तब सोनू रावत ने शालू डान से कहा कि मेरा पैर फैक्चर है मेरा एक्सीडेंट हो चुका है तो मेरी पत्नी काम करेगी इस बात को लेकर शालू गुप्ता उसको मारना चालू कर दिया जिसकी f.i.r. अभी रामनगर में किया गया
और सोनू रावत के द्वारा यह कहा जाता है कि मुझे कई महीने से जान से मारने की धमकी दी शालू गुप्ता के द्वारा दी जाती थी इस बात को मैं कई लोगों से अपनी बात रखा लेकिन आज मेरे साथ मेरा जानलेवा हमला किया गया
राजधानी एक्सप्रेस न्यूज़ मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की खबर