अमरपाटन के गोरसरी पहाड़ से निकाली जा रही 1500 मीटर सुरंग की खुदाई पूर्ण
सतना जिला मध्य प्रदेश

*अमरपाटन के गोरसरी पहाड़ से निकाली जा रही 1500 मीटर सुरंग की खुदाई पूर्ण*
(पढ़िए जिला सतना क्राइम ब्यूरो चीफ रोहित त्रिपाठी की रिपोर्ट)
जल जीवन मिशन के तहत जिला सतना के विकासखंड अमरपाटन, रामनगर, मैहर, उचेहरा, रामपुर बघेलान के 1019 ग्रामों के 17.50 लाख जनसंख्या को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए सतना बाणसागर समूह जल प्रदाय योजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है । जिसका कार्य मैसर्स एल एंड टी कंस्ट्रक्शन, चेन्नई द्वारा मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित सतना के निर्देशन में किया जा रहा है। इस परियोजना में ग्राम मनकहरी से ग्राम खरमसेड़ा के बीच गोरसरी पहाड़ पर 1500 मीटर लंबाई तथा 3 मीटर चौड़ाई सुरंग का कार्य प्रगतिरत था, जो कि आज दिनांक को खुदाई का कार्य पूर्ण हो गया।
इस सुरंग की खुदाई में लगभग डेढ़ वर्ष का समय लगा, संपूर्ण खुदाई के पश्चात सुरंग में आर.सी.सी लाइनिंग का कार्य किया जावेगा तथा 1500 एमएम व्यास की पाइप लाइन बिछाकर विकासखंड उचेहरा, रामपुर बघेलान, अमरपाटन एवं आंशिक मैहर के 743 ग्रामों के समस्त परिवारों को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा इस सुरंग के निर्माण से लगभग 45 करोड़ की बचत हुई
जिसमें पाइपलाइन, पंपहाउस, मोटर पम्प आदि की निर्माण राशि की बचत हुई एवं साथ ही सालाना लगभग 1 से 1.5 करोड़ रुपए राशि के बिजली के बिल में बचत होगी । इस सुरंग का निर्माण न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड (NATM) तकनीक के इस्तेमाल कर किया गया है सुरंग का कार्य जनवरी 2024 के अंत तक पूर्ण किया जाना है। सुरंग का कार्य पूर्ण होने के उपरांत सुरंग के दूसरी तरफ पेयजल प्रारम्भ किया जावेगा।