*संस्कृत संस्थान भोपाल में राजा भोज के ग्रंथों पर हो रहा है रिसर्च.*
भोपाल मध्यप्रदेश

*संस्कृत संस्थान भोपाल में राजा भोज के ग्रंथों पर हो रहा है रिसर्च.*
(पढ़िए मध्य प्रदेश हेड राजमणि पांडे की रिपोर्ट)
मध्य प्रदेश जिला भोपाल के बाग सेवनिया स्थित राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान में बीते 18 सालों में 688 दुर्लभ ग्रंथों का अनुवाद किया जा चुका है।
परिसर में साहित्य, व्याकरण, ज्योतिष, शिक्षा, जैन दर्शन और आधुनिक विभाग संचालित हैं। यहां प्राकशास्त्री, शास्त्री, आचार्य, शिक्षाशास्त्री यानी बीएड और शिक्षाचार्य यानी एमएड कोर्स संचालित हो रहे हैं।
#news #NewsUpdate #Sanskrit #rajabhoj #education #research Department of Religious trusts & Endowments, MP Department of Culture, Madhya Pradesh Ministry of Education Central Sanskrit University Jansampark Madhya Pradesh Department of Higher Education, Madhya Pradesh Dr Mohan Yadav Inder Singh Parmar Collector Bhopal




