डीजीपी निवास के सामने पीड़ित ने न्याय न मिलने पर धरने की दी चेतावनी सीनियर एडवोकेट सत्येंद्र चनपुरिया ने सूचना एवं अनुमति की मांग
कटनी जिला मध्य प्रदेश

डीजीपी निवास के सामने पीड़ित ने न्याय न मिलने पर धरने की दी चेतावनी
सीनियर एडवोकेट सत्येंद्र चनपुरिया ने सूचना एवं अनुमति की मांग
(पढिए जिला कटनी ब्यूरो चीफ ज्योति तिवारी की खास खबर)
मध्य प्रदेश जिला कटनी पुलिस थाना कुठला अंतर्गत दलित महिला कविता दहिया एवं विजय दहिया के साथ हुई छेड़छाड़ व जानलेवा हमले की घटना के संबंध में न्याय न मिलने पर पीड़ित पक्ष ने 22 जुलाई 2025 को सुबह 8:00 बजे भोपाल स्थित डीजीपी साहब के निवास के सामने धरना देने की सूचना दी है एवं विधिवत अनुमति मांगी है।
इस संबंध में संयुक्त अधिवक्ता महासंघ कटनी के जिलाध्यक्ष व सीनियर एडवोकेट सत्येंद्र चनपुरिया ने जिला पुलिस अधीक्षक कटनी को एक लिखित सूचना में बताया कि पीड़ित पक्ष ने थाना कुठला में की गई शिकायतों के बाद कई बार पुलिस अधीक्षक कार्यालय का भी दौरा किया, लेकिन अब तक कोई संतोषजनक कार्यवाही नहीं की गई।
श्री चनपुरिया के अनुसार, पीड़ित विजय दहिया को ही झूठे प्रकरण में अपराधी बनाकर मामला दर्ज किया गया है
जबकि उसके साथ हुई मारपीट, छेड़छाड़ और टक्कर मारने जैसी गंभीर घटनाओं की निष्पक्ष जांच नहीं हो रही। उन्होंने यह भी कहा कि थाना कुठला के चक्कर काटने के सीसीटीवी फुटेज भी उपलब्ध हैं, जो यह सिद्ध करते हैं कि पीड़ित न्याय की गुहार लगाता रहा, लेकिन पुलिस प्रशासन उदासीन बना रहा।
इसी कारणवश अब पीड़ित परिवार के साथ वे स्वयं 22 जुलाई को भोपाल में डीजीपी निवास के समक्ष शांतिपूर्ण धरना देंगे। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि इस संबंध में उन्हें आवश्यक अनुमति प्रदान की जाए।