*कलेक्टर ने नगरीय निकाय शहडोल, बुढार एवं जयसिंहनगर के विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण*
शहडोल जिला मध्यप्रदेश

मतदान लोकतांत्रिक प्रणाली का ही एक हिस्सा है – कलेक्टर
कलेक्टर ने नगरीय निकाय शहडोल, बुढार एवं जयसिंहनगर के विभिन्न मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने पीठासीन अधिकारियों से मतदान के संबंध में प्राप्त की जानकारी
कलेक्टर ने मतदान करने आए मतदाताओं से की चर्चा
रिपोर्टर – (संभागीय ब्यूरो चीफ) चंद्रभान सिंह राठौर
शहडोल/27 सितंबर 2022/
नगरीय निकाय चुनाव 2022 हेतु नगर पालिका शहडोल, बुढ़ार एवं जयसिंहनगर में मतदान दिवस मनाया गया। जिसमें मतदाताओं द्वारा अपने अपने मतों का दान किया गया। मतदाताओं में प्रातःकाल से ही खुशी, उत्साह एवं उमंग देखा गया तथा नगर की सरकार बनाने हेतु मतदान केंद्रों में मतदान प्रारंभ होने से पूर्व ही लंबी लंबी कतारें देखने को मिली तथा लंबी-लंबी कतारों में मतदान करने मतदाता मतदान केंद्र पहुंचे। मतदाताओं ने नगर की सरकार बनाने हेतु मतदान में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाते हुए मतदान करने का संदेश दिया। मतदान केंद्र में मतदाता पहुंचकर अपना मताधिकार का प्रयोग किया और लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपने नगर की सरकार बनाने हेतु मतदाताओं द्वारा अपने मतो का दान कर मतदान केंद्र में अपनी वोटर आईडी कार्ड तथा वोटर आईडी पर्ची दिखा कर अपनी खुशियों को प्रकट किया। इस दौरान बुजुर्ग एवं पहली बार वोट कर रहे युवाओं ने भी वोट करने की मतदाताओं से अपील की।
इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी वंदना वैद्य ने नगर पालिका शहडोल का भ्रमण कर मतदान क्रमांक 7, 18, 23, 13, 11, 12, 9, 10, 22, 23, 24 एवं 17 तथा नगर पालिका बुढार के मतदान केंद्र 2, 3 ,4, 6 ,7, 8, 10 एवं 12 तथा जयसिंहनगर के मतदान क्रमांक 3, 4, 5, 6, 7 ,8, 9, 11 निरीक्षण कर पीठासीन अधिकारियों से मतदान के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिला निर्वाचन अधिकारी मतदान केंद्र की व्यवस्थाओं की जानकारी तथा मतदान करने आए मतदाताओं से चर्चा की। मतदान केंद्रों में मतदान वीवीपैट संबंध में पीठासीन अधिकारी प्राप्त की तथा उन्हें निर्देशित किया कि मतदाताओं व्हीव्हीपैट मशीन की जानकारी दें।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीठासीन अधिकारी को निर्देशित किया कि मतदान केंद्र के अंदर जो मतदाता मतदान करने आते हैं, उनका मोबाइल बंद रहे तथा कोई भी अभिकर्ता को भी फोटो एवं आईडी कार्ड के बिना मतदान केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाए इसका विशेष ध्यान रखा जाए तथा सुरक्षा हेतु सभी पुलिस के जवान भी मतदान केंद्र के गेट में उपस्थित रहे। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से मतदान के संबंध में चर्चा भी की। कलेक्टर ने पीठासीन अधिकारी तथा उनके दल हेतु नाश्ता, चाय एवं खाना की भी जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से चर्चा करते हुए मतदान करने की अपील की तथा उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। मतदान लोकतांत्रिक प्रणाली का ही एक हिस्सा है। लोकतंत्र की रक्षा के लिए ही प्रत्येक मतदाता का मतदान नगर के लिए आवश्यक है।
अक्सर लोगों यह सोचकर वोट नहीं डालते हैं कि हमारा एक वोट डालने या ना डालने से किसी का क्या बिगड़ जाएगा? लेकिन कई बार किसी की हार जीत एक वोट पर निर्धारित होती है। मतदाता देश के विकास की एक अहम कड़ी होता है। जो पांच वर्षों के लिए नगर की कमान अपने द्वारा चुने गए प्रतिनिधि के हाथों में सौंपता है। इस प्रकार अपने देश में एक सही प्रतिनिधि का चयन करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति में मतदान को लेकर जागरूक होना अनिवार्य है।
निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने बुढार के मतदान क्रमांक 7 में अशोक मरावी जो अपने पूरे परिवार के साथ वोट करने आए थे, उनसे चर्चा की। मरावी ने बताया कि वे हर मतदान में सबसे पहले आकर अपने मतों का दान करते हैं तथा वह अकेले कभी नहीं आते, वह पूरे परिवार के साथ आते हैं तथा नागरिक से मतदान करने की अपील भी करते हैं कि नागरिक अपने परिवार के साथ आए और अपने मतों का दान करें। इसी प्रकार जिला निर्वाचन अधिकारी ने अन्य मतदाताओं से चर्चा कर उनके मतदान करने के खुशी को देखते हुए उनकी प्रशंसा की। इस दौरान डीपीसी डॉ० मदन त्रिपाठी उपस्थित थे।