*मनिया थाना की पुलिस ने देसी अवैध शराब बनाने वालों का किया भंडाफोड़ दो फरार एवं, चार लोगों को किया गिरफ्तार*
थाना मनिया जिला धौलपुर राजस्थान

*मनिया थाना की पुलिस ने देसी अवैध शराब बनाने वालों का किया भंडाफोड़ दो फरार एवं, चार लोगों को किया गिरफ्तार*
जी हां देखिए पूरा मामला राजस्थान धौलपुर जिला के अंतर्गत मनियां थाना की पुलिस ने अवैध शराब के कारोबारों का किया भंडाफोड़ जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में अवैध शराब के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए मनियां थाना पुलिस ने अवैध शराब के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में स्प्रिट से निर्मित अवैध देशी व अंग्रेजी शराब एवं शराब को बनाने के उपकरण जप्त करने के साथ 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की जबकि 2 व्यक्ति मौके से फरार हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मनियां थाना अधिकारी सुमन कुमार को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि भानपुर के जाने वाले कच्चे रास्ते में कुछ लोग अवैध शराब बनाने का काम कर रहे हैं एवं बनी शराब को स्विफ्ट कार से बने हुए
माल को सप्लाई करने के लिए ले जाने वाले हैं मुखबिर की सूचना पर मनिया थाना पुलिस और डीएसटी डीएसटी टीम की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने मौके पर से 2 पेटी स्प्रिट निर्मित देसी शराब के कुल 96पव्वा एवं 3 पेटी अंग्रेजी शराब( आई. बी. इंपीरियल ब्लू) के कुल 144 पव्वा एवं 3 पेटी स्प्रिट निर्मित देशी मदिरा सादा एवं अंग्रेजी शराब के कुल 384पव्वा स्प्रिट निर्मित अवैध देशी शराब एवं अवैध शराब की खाली बोतलें एवं बनाने के उपकरण एवं एक लाल रंग की स्विफ्ट डिजायर कार जप्त किये गये।
मौके पर से 4 व्यक्ति दहेन्द्र पुत्र रामपाल उम्र20 वर्ष निवासी नेहरू पार्क मनियां, मनोज जाट पुत्र सियाराम उम्र 28 वर्ष निवासी मालोनी पंवार, राहुल पुत्र राजू ठाकुर उम्र 19 वर्ष निवासी नगर घटा थाना दिहोली एवं पवन शर्मा पुत्र कमलेश शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी खरगपुर थाना कौलारी को गिरफ्तार किया
जबकि 2 व्यक्ति मौके से फ़रार हो गये जिनकी तलाश जारी है।गिरफ्तार किये गये आरोपियों पर पहले भी अवैध शराब के कारोबार के मुकदमे दर्ज हैं। पूरी कार्यवाही में डीएसटी टीम की भूमिका सराहनीय रही।
*भरतपुर संभाग ब्यूरो चीफ धर्मेंद्र विधौलिया की रिपोर्ट*