*सतना जिला तहसील मैहर के अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण के लिए उपखण्ड कार्यालय नादन में किया गया उद्घाटन*
जिला सतना मध्यप्रदेश

*अयोध्या श्री राम मंदिर निर्माण के लिए उपखण्ड कार्यालय नादन का उद्घाटन हुआ संपन्न*।
*प्रेस विज्ञप्ति*
*मैहर :-* मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर नादन मे अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए उपखण्ड कार्यालय का उद्घाटन आज नादन मे मैहर छोटा अखाड़ा के महंत श्री महाराज जू श्री श्री 1008 श्री गंगा शरण जू महाराज जी के द्वारा आज 8/01/2021 को साम 4,00 बजे संपन्न हुआ जिसमे भगवान श्री राम के रामसेवक के रूप में आरएसएस बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद भारतीय जनता पार्टी के रामसेवक वा राम भक्त आम जनमानस मौजूद रहे नादान खंड एवं नगर प्रचारक श्री दीपक जी, व्ही एच पी प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार गौतम जी श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के इस महा अभियान के रामसेवक के रूप में कार्य करने वाले कार्यकर्ता के रूप में विष्णु नाथ पाण्डेय रामसेवक अभय दूबेदी जी, रामकृपाल पटेल जी, रामअवतार अवस्थी आलोक पांडे जी जी एल पी शर्मा जी श्रीमती रामकली गौतम जी अशोक जयसवाल जी राम सिया नामदेव जी राम कुमार बुनकर जी कार्यालय प्रमुख करण पटेल जी श्यामानंद गौतम जी और इस अभियान से जुड़े हुए समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे। 👇👇